बाड़मेर. जिले के समदड़ी में खत्री समाज के मंदिर में एक पुजारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली (Barmer Khatri Bhavan Thakurji Mandir). मंदिर परिसर में 45 साल के पुजारी भीमदास पुत्र रूपदास ने फांसी का फंदा लगा दिया. सुबह मंदिर में आए दर्शनार्थियों ने पुजारी को फंदे पर लटकता देख आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर समदड़ी थाना पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. बताया जा रहा है कि खत्री समाज के भवन में बने ठाकुर जी मन्दिर में एक दिन पूर्व ठाकुर जी की रेवाड़ी पर लगी चांदी और दानपात्र से कुछ नकदी चोरी हुई थी. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.