बाड़मेर. जिले की इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा कॉलेज प्राचार्य के स्थानांतरण को निरस्त करवाने की मांग को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से मिलकर कॉलेज प्राचार्य के स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.
बाड़मेर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे इन भावी इंजीनियर ने कॉलेज के प्राचार्य के तबादले को निरस्त कराने की मांग की.
पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य संदीप रावत का तबादला राज्य सरकार ने मूल विभाग में कर दिया है. विद्यार्थियों ने अपने ज्ञापन में प्राचार्य का तबादला निरस्त कराने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर राज्य सरकार इस आदेश को नहीं बदलती है तो वो कॉलेज छोड़ देंगे.