बाड़मेर. काफी समय से REET 2021 के पदों को बढ़ाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को बड़ी संख्या में रीट अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन (REET Candidates Protest) करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर REET पदों को बढ़ाने की मांग की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दो टूक कहा कि अगर समय रहते रीट के पदों को नहीं बढ़ाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से मनोहर बारहठ भादरेश के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया. मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रस्तावित 31 हजारों पदों की रीट भर्ती दो वर्ष लेट 26 सितंबर 2021 को आयोजित हुई. 26 लाख अभ्यर्थियों पर मात्र 31000 पद ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. सरकार को पद बढ़ाकर 50,000 करें अन्यथा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
अभ्यर्थी सुमेर दान ने बताया कि कोरोना काल में भर्ती लंबित होने के समयांतराल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 30 से 35 हजार पद सेवानिवृत्त और पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए हैं. वर्तमान में शाला दर्पण के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55,000 पद रिक्त पड़े हैं. अभ्यर्थी भंवर लाल चौधरी और रमेश दान ने बताया कि पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में पदों की संख्या 28,000 से बढ़ाकर 54 हजार की थी, वर्तमान सरकार से भी यही अपेक्षा है. छात्र हितों की मांग को देखते हुए पदों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50,000 करें. प्रदर्शन में काफी संख्या में रीट अभ्यर्थी मौजूद रहे.