ETV Bharat / state

रॉयल्टी कार्मिकों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, धरने पर बैठे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Rajasthan Hindi News

बाड़मेर के समदड़ी में रॉयल्टी कार्मिकों की ओर से मारपीट करने के आरोप में ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन (Protest in Barmer) किया. समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने ग्रामीणों ने पर लाठीचार्ज कर दिया.

Protest in Barmer,  royalty Workers assaulted Villagers in Samdari
रॉयल्टी कार्मिकों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट.
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 6:24 PM IST

बाड़मेर में धरने पर बैठे लोग

समदड़ी (बाड़मेर). जिले के समदड़ी कस्बे में सोमवार देर शाम रॉयल्टी कार्मिकों की ओर से दो स्थानीय लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कस्बा बंद का ऐलान किया था. इसी क्रम में मंगलवार सुबह लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर टायर जलाए और सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की कोशिश की. इसके बाद भी जब वो नहीं मानें तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया.

बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सोमवार रात रॉयल्टी के कार्मिकों की ओर से ग्रामीणों से मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. मंगलवार को घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ युवकों ने टायर जलाकर रास्ते में जाम लगा दिया. पुलिस की गाड़ी को रोककर भी अवरोध किया गया. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. अपनी मांगों को लेकर जिस तरह से लोगों ने बाजार बंद, रास्ते जाम, टायर जलाया, ये सही नहीं है. इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. देलवाड़ा में एक युवक और बच्चे पर हमले से तनाव, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

ये थी घटना : बताया जा रहा है कि सोमवार को समदड़ी निवासी नटवरकरण अपने एक साथी के साथ गाड़ी में सवार होकर गांव देवयारी से होते हुए समदड़ी की ओर जा रहा था. आरोप है कि इस दौरान भूरा राठौड़ मंदिर से 1 किलोमीटर पहले रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिक गाड़ी में सवार होकर आए और गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. साथ ही नटवरकरण व उसके साथी के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित होकर समदड़ी थाने पहुंच गए. यहां लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगाए और धरने पर बैठ गए.

घटना के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को समदड़ी कस्बे को बंद रखने का ऐलान किया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुबह से ही थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और एक तरफ का रास्ता जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इस पर बालोतरा डीएसपी निरज शर्मा मय पुलिस जाप्ता के साथ समदड़ी पहुंचे. उन्होंने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया और टेंट को नीचे गिराकर रास्ता खुलवाया. वहीं धरने पर बैठे लोगों के साथ स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी सहित जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की वार्तालाप चल रही है.

बाड़मेर में धरने पर बैठे लोग

समदड़ी (बाड़मेर). जिले के समदड़ी कस्बे में सोमवार देर शाम रॉयल्टी कार्मिकों की ओर से दो स्थानीय लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कस्बा बंद का ऐलान किया था. इसी क्रम में मंगलवार सुबह लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर टायर जलाए और सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की कोशिश की. इसके बाद भी जब वो नहीं मानें तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया.

बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सोमवार रात रॉयल्टी के कार्मिकों की ओर से ग्रामीणों से मारपीट की घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. मंगलवार को घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ युवकों ने टायर जलाकर रास्ते में जाम लगा दिया. पुलिस की गाड़ी को रोककर भी अवरोध किया गया. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. अपनी मांगों को लेकर जिस तरह से लोगों ने बाजार बंद, रास्ते जाम, टायर जलाया, ये सही नहीं है. इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. देलवाड़ा में एक युवक और बच्चे पर हमले से तनाव, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

ये थी घटना : बताया जा रहा है कि सोमवार को समदड़ी निवासी नटवरकरण अपने एक साथी के साथ गाड़ी में सवार होकर गांव देवयारी से होते हुए समदड़ी की ओर जा रहा था. आरोप है कि इस दौरान भूरा राठौड़ मंदिर से 1 किलोमीटर पहले रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिक गाड़ी में सवार होकर आए और गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. साथ ही नटवरकरण व उसके साथी के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित होकर समदड़ी थाने पहुंच गए. यहां लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगाए और धरने पर बैठ गए.

घटना के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को समदड़ी कस्बे को बंद रखने का ऐलान किया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुबह से ही थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और एक तरफ का रास्ता जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इस पर बालोतरा डीएसपी निरज शर्मा मय पुलिस जाप्ता के साथ समदड़ी पहुंचे. उन्होंने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया और टेंट को नीचे गिराकर रास्ता खुलवाया. वहीं धरने पर बैठे लोगों के साथ स्थानीय विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी सहित जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों की वार्तालाप चल रही है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.