बाड़मेर. भारतीय जलदाय मजदूर संघ की शाखा बाड़मेर के सदस्यों ने गुरुवार को संघ के जिला जिला अध्यक्ष भगवान सिंह खारवाल के निर्देशों और जिला महामंत्री भीख सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री के नाम 8 सूत्री ज्ञापन दिया.
वहीं ज्ञापन में भारतीय जलदाय मजदूर संघ ने बताया कि राज्य के कई जिलों में जल योजनाओं पर कर्मचारी होते हुए भी उनको ठेके पर दिया जा रहा है. इन योजनाओं को ठेके पर देने से राज्य सरकार को अरबों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है. भारतीय जलदाय मजदूर संघ के मुताबिक 1986 के बाद सरकार ने कोई भर्ती नहीं निकाली और कार्य विस्तार बहुत कर दिया.
पढ़ेंः स्पेशल: शिक्षा के दंगल में बाड़मेर की बेटी 'रुचिका' का पंच, M.Com में मिला गोल्ड मेडल
भारतीय जल जाए मजदूर संघ के मुताबिक ग्रामीण जल योजना पर 20 साल से कार्य कर रहे हैं लोगों को विभाग में समायोजित कर नियमित घोषित किया जाए इसके साथ ही महंगाई को देखते हुए डिलीवरी राशि बढ़ाकर 10 हजार की जाए, इसके साथ ही केंद्र के अनुरूप बढ़ा हुआ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को जल्द से जल्द दिलाने की मांग की.