ETV Bharat / state

गोशाला में प्रेम सभा का आयोजन, विधायक मदन प्रजापत बोले- गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं

जिले के लूणी नदी के किनारे स्थित रामदेव गौशाला में प्रेम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शिरकत की और गोशाला की व्यवस्थाओं को देखा कर कार्यों की सराहना की.

प्रेम सभा का आयोजन, prem sabha in gaushala
प्रेम सभा का आयोजन
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 12:18 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के लूणी नदी के किनारे स्थित रामदेव गौशाला में प्रेम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर गोशाला की व्यवस्थाओं को देखा और उनकी ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.

बता दें कि 10 वर्ष पूर्व तिलवाड़ा के अंदर लगने वाले पशु मेले में आने वाले पशु व्यवसायी छोटे पशुओं को मेला खत्म होने के बाद वहीं छोड़ जाते थे. लेकिन गो प्रेमी हनुमान माली उन्हें वहां से लाकर उनकी सेवा करते हैं. ये गौशाला बालोतरा के वार्ड संख्या 32 में पिछले काफी सालों से संचालित होती है.

गोशाला में आयोजित प्रेम सभा का आयोजन

प्रेम सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. लोग अपने घर में रखी हुई गायों की सेवा नहीं कर सकते. लेकिन जो इतना बड़ा गौशाला चला रहे हैं वह वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं. विधायक ने कहा कि जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं उनका मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.

पढ़ें- कोटा : बर्थडे पार्टी के दौरान दो दोस्तों में कहासुनी खूनी खेल में बदली, चाकू के वार से कर दी हत्या

मदन प्रजापत ने कहा कि गोमाता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास है और उनकी सेवा करने से जो फल मिलता है, शायद वह फल दूसरी किसी सेवा में नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि सभी को गौशाला संचालन में अपना सहयोग करना चाहिए, जिससे गौशाला की प्रबंधन समिति को किसी तरह के कार्य में बाधा नहीं आए.

नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष महबूब खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जितनी गोमाता की सेवा करते हैं निश्चित रूप से उनको और उनके परिवार को उसका फल मिलता है. इस दौरान पूर्व सभापति रतन लाल खत्री, लालाराम परिहार, पीराराम प्रजापत, नेमीचंद माली, रावत चौहान, श्रवण सुंदेशा, रामेश्वर प्रजापत, मंगलाराम टाक, संस्था अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा सहित कई लोग मौजूद रहे.

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के लूणी नदी के किनारे स्थित रामदेव गौशाला में प्रेम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर गोशाला की व्यवस्थाओं को देखा और उनकी ओर से किए गए कार्यों की सराहना की.

बता दें कि 10 वर्ष पूर्व तिलवाड़ा के अंदर लगने वाले पशु मेले में आने वाले पशु व्यवसायी छोटे पशुओं को मेला खत्म होने के बाद वहीं छोड़ जाते थे. लेकिन गो प्रेमी हनुमान माली उन्हें वहां से लाकर उनकी सेवा करते हैं. ये गौशाला बालोतरा के वार्ड संख्या 32 में पिछले काफी सालों से संचालित होती है.

गोशाला में आयोजित प्रेम सभा का आयोजन

प्रेम सभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है. लोग अपने घर में रखी हुई गायों की सेवा नहीं कर सकते. लेकिन जो इतना बड़ा गौशाला चला रहे हैं वह वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं. विधायक ने कहा कि जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं उनका मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.

पढ़ें- कोटा : बर्थडे पार्टी के दौरान दो दोस्तों में कहासुनी खूनी खेल में बदली, चाकू के वार से कर दी हत्या

मदन प्रजापत ने कहा कि गोमाता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास है और उनकी सेवा करने से जो फल मिलता है, शायद वह फल दूसरी किसी सेवा में नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि सभी को गौशाला संचालन में अपना सहयोग करना चाहिए, जिससे गौशाला की प्रबंधन समिति को किसी तरह के कार्य में बाधा नहीं आए.

नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष महबूब खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जितनी गोमाता की सेवा करते हैं निश्चित रूप से उनको और उनके परिवार को उसका फल मिलता है. इस दौरान पूर्व सभापति रतन लाल खत्री, लालाराम परिहार, पीराराम प्रजापत, नेमीचंद माली, रावत चौहान, श्रवण सुंदेशा, रामेश्वर प्रजापत, मंगलाराम टाक, संस्था अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा सहित कई लोग मौजूद रहे.

Intro:rj_bmr_goshala_prem_sabha_vidhayak_avbb_rjc10097



गोशाला में आयोजित प्रेम सभा मे विधायक ने कहा गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं


बालोतरा - लूनी नदी किनारे स्तिथ श्री रामदेव गौशाला में प्रेम सभा का आयोजन किया गया । प्रेम सभा मे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर गो शाला की व्यवस्थाओं को देखा और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की सराहना की। Body:बता दे की 10 वर्ष पूर्व तिलवाड़ा के अंदर लगने वाले पशु मेले में आने वाले पशु व्यवसायी छोटे पशुओं को मेले की समाप्ति के बाद वही छोड़ जाते थे । गो प्रेमी हनुमान माली ने उनको वँहा से लाकर सेवा करते नजर आ रहे है। ये बालोतरा के वार्ड संख्या 32 में श्री रामदेव गौशाला पिछले काफी वर्षों से संचालित होती है।Conclusion:  प्रेम सभा में  पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। लोग अपने घर में रखी हुई गायों की सेवा नहीं कर सकते लेकिन जो इतना बड़ा गौशाला चला रहे हैं वह वास्तव में साधुवाद के पात्र हैं और जो निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। उनका मैं तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। गौमाता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास है और उनकी सेवा करने से जो फल मिलता है। शायद वह फल दूसरी कोई सेवा में नहीं मिलता। सभी को गौशाला संचालन में अपना सहयोग करना चाहिए ताकि जो गौशाला की प्रबंधन समिति है उनको भी किसी तरह के कार्य में बाधा नहीं आए । नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष महबूब खान ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जितनी गौ माता की जो सेवा करता है निश्चित रूप से उनको व उनके परिवार को उसका फल मिलता है। इस दौरान पूर्व सभापति रतन लाल खत्री, लालाराम परिहार, पीराराम प्रजापत, नेमीचंद माली, रावत चौहान, श्रवण सुंदेशा, रामेश्वर प्रजापत, मंगलाराम टाक, संस्था अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



बाईट- विधायक मदन प्रजापत पचपदरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.