सिवाना (बाड़मेर). समदड़ी में कोरोना की महामारी को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए चम्पालाल बाटिया बालोतरा ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाटिया ने समदड़ी के सामुदायिक चिवकित्सालय में डॉक्टरों को पीपीटी किट और पत्रकारों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.
बाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डॉक्टरों को पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए. चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाटिया ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 4 जिलों में करीब 35 हजार के हैंड सैनिटाइजर और 50 हजार मास्क 500 पीपीई किट वितरण किए जा रहे हैं.
पढ़ें- कोटा में फंसे छात्रों पर पटना हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान...बिहार सरकार से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब
इसमें बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और उदयपुर शामिल है. जहां पर सर्वाधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उन सेंसिटिव एरिया में ट्रस्ट की ओर से राहत सामग्री वितरित की जा रही है. वहीं जरूरत के हिसाब से सरकार की ओर से ग्रामीण इलाकों में जहां-जहां पीपीई किट नहीं दिए गए, वहां पर भी ट्रस्ट की ओर से वितरण किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
इसी तरह उन्होंने कोरोना में समाजसेवी और पत्रकारों के लिए भी हैंड सैनिटाइजर मास्क दिए. इस दौरान तहसीलदार राकेश जैन, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसएम नांगल, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल परिहार सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा.