ETV Bharat / state

बाड़मेर: पंचायत राज चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए अधिकारियों का दल रवाना... - पंचायत राज चुनाव तीसरा चरण

बाड़मेर में सोमवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को पूरे मनोबल और धैर्य के साथ संपादित करने के निर्देश दिए.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
तीसरे चरण के मतदान लिए दलों की रवानगी
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:17 PM IST

बाड़मेर. जिले में शिव और धनाऊ पंचायत समितियों में तृतीय चरण के तहत पंच और सरपंच के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल और धैर्य के साथ संपादित करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने और मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अरुण कुमार पुरोहित ने पंचायत चुनाव कार्य को बिना जल्दबाजी के धैर्य और गंभीरता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए.

उन्होंने मतगणना कार्य को निष्पक्षता और पूरी सावधानी के साथ सम्पन्न करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि निर्वाचन कार्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए. साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात उपायों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया साथ ही रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण और रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

इसके तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने रिटर्निग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को पंचायत चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में शिथिलांग मतदाताओं के लिए साथी की मदद से मतदान करने का प्रावघान था लेकिन पंचायत चुनावों में ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी की मदद से वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें: गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी, उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

बाड़मेर. जिले में शिव और धनाऊ पंचायत समितियों में तृतीय चरण के तहत पंच और सरपंच के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने रवाना होने वाले मतदान दलों को शुंभकामनाएं देते हुए निर्वाचन कार्य को पूर्ण मनोबल और धैर्य के साथ संपादित करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने और मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. रवानगी से पहले अंतिम प्रशिक्षण के मौके पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक अरुण कुमार पुरोहित ने पंचायत चुनाव कार्य को बिना जल्दबाजी के धैर्य और गंभीरता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए.

उन्होंने मतगणना कार्य को निष्पक्षता और पूरी सावधानी के साथ सम्पन्न करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि निर्वाचन कार्य में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए. साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात उपायों के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया साथ ही रवाना होने वाले दलों के लिए सामग्री वितरण और रवानगी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

इसके तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने रिटर्निग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को पंचायत चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में शिथिलांग मतदाताओं के लिए साथी की मदद से मतदान करने का प्रावघान था लेकिन पंचायत चुनावों में ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी की मदद से वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें: गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार

इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक सह आचार्य मुकेश पचौरी, उप प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मॉगूसिंह राठौड ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.