बाड़मेर. जिले में कोविड-19 अपने लगातार पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना को लेकर बाड़मेर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार की ओर से निर्देशानुसार 3 मई से 17 मई तक चलाए जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बाड़मेर पुलिस की ओर से नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने गुरुवार को 16 व्यक्तियों को बिना कारण घूमते पाए जाने पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. मास्क नहीं पहने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अहवेलना करने वाले 321 लोगों के विरुद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 44 हजार 200 का जुर्माना वसूल किया गया.
पढ़ें- राजस्थान में 48 नए न्यायालय खोलने और विभिन्न कैडर के 550 पदों के सृजन की मंजूरी
इसी के साथ एमवी एक्ट के तहत 125 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 15 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. उन्होंने कहा कि बाड़मेर पुलिस लगातार लोगों से समझाइश करने के साथ बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाली लोगों के वाहन सीज करने और उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है, इसके साथ ही पुलिस जिले भर में फ्लैग मार्च के माध्यम से भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही हैं.
कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
कोरोना की दूसरी लहर बाड़मेर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. जिसकी वजह से लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते जिला अस्पताल के बेड पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार सुविधाओं को बढ़ाने में जुटे हैं.
गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ओर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने एमबीसी गर्ल्स कॉलज में केयर्न वेदान्ता कम्पनी की ओर से तैयार हो रहे 100 बेड कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.