बाड़मेर. जिले सहित पूरे राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के लिए 6,7,8 नवंबर को परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज बसों पर भी इसका असर देखा गया.
बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में शुक्रवार 6 नवंबर से आगामी 3 दिनों तक के लिए अलग-अलग पारियों में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. गुरुवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों के पास अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने देने और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन की भी पालना करने के निर्देश दिए.
पुलिस कांस्टेबल परीक्षा शुक्रवार से आयोजित होगी, लेकिन इसका असर एक दिन पहले ही रोडवेज बसों पर देखने को मिला. बाड़मेर रोडवेज स्टैंड पर बाड़मेर से जाने और आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई. इसको लेकर रोडवेज ने भी कई रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई ताकि अभ्यार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 6,7,8 नवंबर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है और परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना को समय पर पूरा करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध: सीएम गहलोत
उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर कई रास्ते भी डाइवर्ट किए गए हैं और बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की जानकारी देने के लिए गाइड भी तैनात किए गए हैं ताकि उन्हें परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के दौरान 3 दिन तक इंटरनेट बंद करने की भी खबरें सामने आ रही थी.
इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद नहीं होगी और शहर के रैन बसेरे और धर्मशाला में बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को ठहराने को लेकर प्रशासन से बात की गई है, ताकि सर्दियों के मौसम में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके साथ ही शहर में जगह जगह पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया जाएगा और कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.