सिवाना (बाड़मेर). जिले की सिवाना पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी से 170 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. वहीं, कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
सिवाना पुलिस ने रविवार सुबह नाकाबंदी कर पिकअप गाड़ी में भरी देशी शराब के पव्वों की 170 पेटी अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविवार देर रात कस्बे के बालोतरा रोड स्थित पादरड़ी तिराहे पर नाकाबंदी की. तड़के चार बजे बालोतरा की ओर से एक पिकअप गाड़ी आई. गाड़ी में सवार दो शराब तस्करों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर मौके पर से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे.
पढ़ें- बाड़मेर: मनरेगा के तहत जसोल में चल रहे विकास कार्यों को प्रभारी सचिव ने सराहा
वहीं, पुलिस ने आरोपितों की आस पास खोजबीन के लिए पीछा भी किया, लेकिन आरोपी अंधेरे में गायब हो गए. पुलिस ने जब्त पिकअप गाड़ी की तलाशी ली जिसमें देशी शराब के पव्वों की 170 पेटी भरी हुई थी. उक्त पेटियों में लगभग 3 लाख की कीमत के 8 हजार 160 पव्वे पुलिस ने जब्त किए और बिना नम्बर की पिकअप गाड़ी बरामद कर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं, पुलिस तस्कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश में जुटी हुई है.