बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोराना जैसी महामारी से लड़ने के लिए राजस्थान सरकार के आदेशानुसार लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. लॅाकडाउन की पालना करवाने के लिए शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर आमजन को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रही है.
पुलिस और प्रशासन मिलकर शहर के बाजारों में लॅाकडाउन की पालना करवा रहे हैं. जिससे राज्य में फैल रही महामारी को रोकने में सफलता मिल सके. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से बेचे जा रहे मास्क और सैनिटाइजर को लेकर भी सख्ती बरत रही है.
दूसरी ओर जनता कर्फ्यू और सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर में जगह-जगह पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर रास्तों को रोक दिया है. जिससे अनावश्यक घूमने वाले लोगों को रोका जा सके.
पढ़ेंः COVID-19 : एकजुट होकर काम करने का समय, भामाशाह और दानदाता आगे आएं- मुख्यमंत्री
पुलिस ने लगातार शहर में गश्त करते हुए बेवजह खोली गई दुकानों, थड़ियों को भी बंद करवाया. इसके अलावा फालतू में घूमने वाले वाहनधारियों को वापस अपने घरों पर लौटने की हिदायत दी गई. लोगों को केवल जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलने दिया जा रहा है. फिलहाल उपखण्ड में अभी तक एक भी कोरोना से पीड़ित मामला सामने नहीं आया है. वहीं चिकित्सा की टीम लगातार अपने कार्यों में जुटे हुए हैं.