बाड़मेर. जिले में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदाते सामने आ रही है. साथ ही लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद अब लोगों का भी गुस्सा पुलिस के प्रति नजर आ रहा है. इसी के तहत सोमवार को बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने रैली निकालकर पुलिस के प्रति नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल बाड़मेर में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पुलिस है इन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं कुछ दिन पहले शहर के महावीर नगर स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर करीबन 30 तोले सोना, 3 किलो चांदी और 25 हजार रुपए नकदी को पार कर लिया था. इस मामले को लेकर पुलिस के ढीले रवैए के चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था.
इसके साथ ही जल्द चोरी की घटना का खुलासा कर माल बरामद करने की मांग की गई थी. ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि बाड़मेर शहर में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
पढ़ें: डूंगरपुर: DST ने खेरवाड़ा मार्ग पर पकड़ा गीली लकड़ियों से भरा ट्रक
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही महावीर नगर स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर करीबन 30 तोले सोना, 3 किलो चांदी और 25 हजार रुपए की चोरी कर दी थी और पुलिस को मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. जिसको लेकर सोमवार को लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करें. अन्यथा लोग धरना-प्रदर्शन करेंगे.