बालोतरा (बाड़मेर). जन्माष्टमी के मौके पर उपखंड बालोतरा के क्षेत्रवासी श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे नजर आए. मंदिरों में अनेक प्रकार की मनमोहक झाकियां सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. लाइटिंग और सजावट की वजह से रात में मंदिरों की जगमगाहट मन मोह लेने वाली थी.
पढ़ें-नाबालिग छात्रा को मकान दिखाने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म
वहीं, जसोल कस्बे के बालाजी समिति ने कन्हैया की 5 फिट की प्रतिमा बनाई और रात में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया. आधी रात12 बजे भगवान के जन्म के बाद मंदिरों में घंटे घड़ियाल बजाकर श्रद्धालुओं ने भगवान का भजन कीर्तन किया. उसके बाद सुबह जसोल के नर्बदेश्वर तालाब में कन्हैया की प्रतिमा का विसर्जन किया.
पूरे उपखंड में लोगों ने जन्माष्टमी का पर्व श्रीकृष्ण की भक्ति में नाचते गाते मनाया. कई मन्दिर समितियों ने श्रद्धालुओं को पंजीरी के रूप में प्रसाद बांटा. मंदिरों में गोपाल के झूलों, चौकियों, वस्त्रों और शृंगार के विभिन्न सामानों की झांकियां नजर आईं. लोगों ने अपने घरों में भी ठाकुरजी के जन्म के बाद शहर के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की.