बाड़मेर. जिले में पटवारी अपनी विभिन्न मांगों (demand for patwaris) को लेकर पिछले कई महीनों से हड़ताल पर है, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रहना पड़ रहा है. ऐसे में किसानों की समस्या को देखते हुए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर भादू के नेतृत्व में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से किसानों और आमजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई.
भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल (BJP District President Aduram Meghwal) ने कहा कि जिले में 15 जनवरी 2021 से पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. हड़ताल की वजह से किसानों और आमजन को भूमि व अन्य राजस्व कार्यों से संबंधित अनेक समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को भूमि संबंधित रिकॉर्ड नहीं मिल रहे हैं. फसल बीमा सुविधा अटकी हुई है. सहकारी व अन्य बैंकों से लोन सुविधा भी नहीं मिल रही है.
पढ़ें- बाड़मेर में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल और दलाल गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी म्यूटेशन, कृषि कनेक्शन, रजिस्ट्री भूल रूपांतरण आदि अनेक कार्य पटवारियों की हड़ताल की वजह से अटके पड़े हैं. साथ ही हड़ताल की वजह से विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्या का वैकल्पिक समाधान निकाल कर किसानों तथा आमजन को राहत देने की मांग की है.