बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को तहरीक उलमा ए हिंद बाड़मेर और मजलिस ए हिंद मुस्लिम एकता मिशन के बैनर तले पैरा टीचर्स ने रैली निकाली. रैली के माध्यम से उन्होंने मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित और उर्दू विषय के पद सृजित करने की मांग की. बाद में उन्होंने जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन देने आए पैरा टीचर्स ने बताया कि प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्टाफ के नियम में संशोधन कर प्रस्तावित रीट भर्ती में उर्दू लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के 5000 पदों पर तत्काल भर्ती करके विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाए. साथ ही समस्त मदरसा पैरा टीचर्स को पूर्व की भांति प्रबोधक बनाकर नियमित किया जाए.
उन्होंने कहा कि बाड़मेर में अधिकांश विद्यालय में उर्दू के विद्यार्थियों के होने के बावजूद नियम विरुद्ध उनके लिए उर्दू विषय की सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक उर्दू शिक्षक शमशेर भालू खान विगत 20 दिनों से कुछ जायज मांगों को लेकर चूरू से दांडी तक की 11 किलोमीटर की सद्भाव दांडी यात्रा पर हैं.
पढ़ेंः बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर
इस पैदल यात्रा के पीछे मकसद है कि उर्दू, हिंदी, पंजाबी और गुजराती अल्प भाषाओं के पद नामांकन के अनुसार सहित किए जाएं, मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किया जाए और विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के सभी संवर्गों के पद नियमानुसार सरजीत किया जाए. पद यात्रा में शमशेर भालू खान के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और इन जायज मांगों पर सरकार को संज्ञान ले.