बाड़मेर. अखिल राजस्थान प्रशिक्षित पैरा टीचर्स शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला कलेक्टर बाड़मेर पर एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ. राजीव गांधी पैराटीचर शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष धनाराम सेन ने बताया कि उक्त कैडर पिछले 15 से 20 सालों से शिक्षण कार्य करवा रहे हैं. हमारे को न्यूनतम मजदूरी से कम मानदेय मिलता है. जिला सचिव कान सिंह चारण और कमला चौधरी ने संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में नियमितीकरण करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- बाबा जाहरवीर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी निजी बस पलटी... एक दर्जन घायल
सरकार ने कमेटी बनाकर इतिश्री कर ली है आज संघर्ष समिति के बैनर तले पैराटीचर शिक्षाकर्मियों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने सांकेतिक धरना देखकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री के नाम नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें-सीकर: नगर पालिका उपाध्यक्ष को चार्ज दिलाने के लिए अधिशासी अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
राज्य सरकार मंत्रिमंडल उपसमिति द्वारा होने वाली बैठकों में उक्त कैडर को नियमित करने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा नहीं की गई तो प्रदेश स्तरीय आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. धरने को अग्रिम खान, रहूमा जिला अध्यक्ष, मदरसा पैराटीचर संघ, बाड़मेर पीराराम भील जिला प्रवक्ता चतराराम, उपाध्यक्ष जलाराम महासचिव ने संबोधित किया. इसके साथ कई पैराटीचर शिक्षाकर्मी धरने पर मौजूद रहे.