बाड़मेर. जिले के गुड़ामालानी थाने में पंचायत समिति सदस्य के साथ पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पंचायत समिति सदस्य ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
दरसअल भीलों की ढाणी निवासी पंचायत समिति सदस्य तिलोकाराम ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके चार रिश्तेदारों को गुड़ामालानी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी जमानत के लिए वह थाने गया था. पंचायत समिति सदस्य का आरोप है कि बिना वर्दी में खड़े नामजद पुलिसकर्मी ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बदसलूकी की, जब उसने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट भी की.
यह भी पढ़ें- कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री भारत ने जोधपुर और जैसलमेर में रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया
पूरे घटनाक्रम को लेकर परिवादी तिलोकाराम ने कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस से मुलाकात कर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पूरे मामले को लेकर कार्यवाहक एएसपी पुष्पेन्द्रसिंह आढा ने बताया कि परिवादी ने गुड़ामालानी थाने के एक हेड कांस्टेबल पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने बताया कि इस पूरे मामले की गुड़ामालानी उपाधीक्षक से मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.