ETV Bharat / state

94 हजार की नकली भारतीय मुद्रा के साथ पाकिस्तानी नागरिक गिरप्तार

जिले में सीमा शुल्क विभाग ने बड़ी कर्रवाई की है. मुनाबाव में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आए एक पाक नागरिक के कब्जे से 94 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की है

राण सिंह, आरोपी
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 3:16 PM IST

बाड़मेर. जिले में सीमा शुल्क विभाग ने बड़ी कर्रवाई की है. मुनाबाव में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आए एक पाक नागरिक के कब्जे से 94 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की है

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का रहने वाला राण सिंह जो पिछले लंबे समय से नूरी वीजा (Long term visa) पर गुजरात के मोरवी जिले में रह रहा था. आरोपी शनिवार देर रात पाकिस्तान से भारत आने वाली थार एक्सप्रेस से भारत लौट रहा था.

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कस्टम विभाग के सह आयुक्त एम.एल शैरा के नेतृत्व मे इमिग्रेशन के दौरान दो हजार के 47 नोट जब्त किए गए. यहां पर शक हुआ और फिर कार्रवाई के तरह यात्री को कस्टम विभाग ने अग्रिम कार्रवाई के खातिर मुनाबाव पर ही रोक लिया गया.

वहीं थार एक्सप्रेस ट्रेन को भगत की कोठी जोधपुर के लिए रवाना किया. वहीं कस्टम विभाग अब पाकिस्तान नागरिक से पूछताछ में जुटा हुआ है.

घटना के बाद की तस्वीरें.

बाड़मेर. जिले में सीमा शुल्क विभाग ने बड़ी कर्रवाई की है. मुनाबाव में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आए एक पाक नागरिक के कब्जे से 94 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की है

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का रहने वाला राण सिंह जो पिछले लंबे समय से नूरी वीजा (Long term visa) पर गुजरात के मोरवी जिले में रह रहा था. आरोपी शनिवार देर रात पाकिस्तान से भारत आने वाली थार एक्सप्रेस से भारत लौट रहा था.

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कस्टम विभाग के सह आयुक्त एम.एल शैरा के नेतृत्व मे इमिग्रेशन के दौरान दो हजार के 47 नोट जब्त किए गए. यहां पर शक हुआ और फिर कार्रवाई के तरह यात्री को कस्टम विभाग ने अग्रिम कार्रवाई के खातिर मुनाबाव पर ही रोक लिया गया.

वहीं थार एक्सप्रेस ट्रेन को भगत की कोठी जोधपुर के लिए रवाना किया. वहीं कस्टम विभाग अब पाकिस्तान नागरिक से पूछताछ में जुटा हुआ है.

घटना के बाद की तस्वीरें.
Intro:Body:

बाड़मेर. जिले में सीमा शुल्क विभाग ने बड़ी कर्रवाई की है. मुनाबाव में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आए एक पाक नागरिक के कब्जे से 94 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की है

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का रहने वाला राण सिंह जो पिछले लंबे समय से नूरी वीजा (Long term visa) पर गुजरात के मोरवी जिले में रह रहा था. आरोपी शनिवार देर रात पाकिस्तान से भारत आने वाली थार एक्सप्रेस से भारत लौट रहा था. 

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कस्टम विभाग के सह आयुक्त एम.एल शैरा के नेतृत्व मे इमिग्रेशन के दौरान दो हजार के 47 नोट जब्त किए गए. यहां पर शक हुआ और फिर कार्रवाई के तरह यात्री को कस्टम विभाग ने अग्रिम कार्रवाई के खातिर मुनाबाव पर ही रोक लिया गया.

वहीं थार एक्सप्रेस ट्रेन को भगत की कोठी जोधपुर के लिए रवाना किया. वहीं कस्टम विभाग अब पाकिस्तान नागरिक से पूछताछ में जुटा हुआ है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.