ETV Bharat / state

पचपदरा विधायक ने 391 दिनों के बाद पहने जूते, बोले मदन प्रजापत-सपना हुआ साकार - समर्थकों ने भेंट किए चांदी के जूते

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में 19 नए जिले बनाने के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि उनका सपना साकार हुआ. उन्होंने 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया.

Pachpadra MLA wore shoes after 391 days
पचपदरा विधायक ने 391 दिनों के बाद पहने जूते
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:48 PM IST

बाड़मेर. बालोतरा जिला नहीं बनने तक जूते नहीं पहनने का प्राण लेने वाले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उनकी मांग पूरी हो जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों ने शुद्ध चांदी के जूते भी भेंट किए.करीब 4 दशकों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी. पिछला बजट 2022 पेश होने से पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह ऐलान किया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा वह जूते नहीं पहनेंगे.

Pachpadra MLA wore shoes after 391 days
पचपदरा विधायक ने 391 दिनों के बाद पहने जूते

ये भी पढ़ेंः new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

समर्थकों ने भेंट किए चांदी के जूतेः बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा उस वक्त नहीं हुई ऐसे में अपने वादे के अनुसार पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर अपने जूते उतार दिए और उस दिन के बाद से वह हर मौसम और हर कार्यक्रम में बिना जूतों के नजर आए. इसके साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत लगातार राज्य सरकार से बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ही विधानसभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करके उनकी मांग पूरी कर दी. मदन प्रजापत के संघर्ष को देखते हुए उनके समर्थकों ने 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते भी बनवाए थे.

Pachpadra MLA wore shoes after 391 days
बोले मदन प्रजापत-सपना हुआ साकार

ये भी पढ़ेंः New Districts in Rajasthan: गहलोत की घोषणाओं पर NSUI ने मनाया जश्न, ढोल के साथ नृत्य व आतिशबाजी की

गहलोत ने साफा पहनाकर सम्मानित कियाः आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत की मौजूदगी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों की ओर से चांदी के जूते भी भेंट किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को साफा पहनाकर सम्मानित किया. बड़ी संख्या में बालोतरा क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की अगुआई में अशोक गहलोत का बालोतरा को जिला बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान विधायक मदन प्रजापत के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के असीम सहयोग से हमारा सपना साकार हुआ.

बाड़मेर. बालोतरा जिला नहीं बनने तक जूते नहीं पहनने का प्राण लेने वाले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उनकी मांग पूरी हो जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों ने शुद्ध चांदी के जूते भी भेंट किए.करीब 4 दशकों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी. पिछला बजट 2022 पेश होने से पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह ऐलान किया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा वह जूते नहीं पहनेंगे.

Pachpadra MLA wore shoes after 391 days
पचपदरा विधायक ने 391 दिनों के बाद पहने जूते

ये भी पढ़ेंः new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

समर्थकों ने भेंट किए चांदी के जूतेः बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा उस वक्त नहीं हुई ऐसे में अपने वादे के अनुसार पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर अपने जूते उतार दिए और उस दिन के बाद से वह हर मौसम और हर कार्यक्रम में बिना जूतों के नजर आए. इसके साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत लगातार राज्य सरकार से बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ही विधानसभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करके उनकी मांग पूरी कर दी. मदन प्रजापत के संघर्ष को देखते हुए उनके समर्थकों ने 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते भी बनवाए थे.

Pachpadra MLA wore shoes after 391 days
बोले मदन प्रजापत-सपना हुआ साकार

ये भी पढ़ेंः New Districts in Rajasthan: गहलोत की घोषणाओं पर NSUI ने मनाया जश्न, ढोल के साथ नृत्य व आतिशबाजी की

गहलोत ने साफा पहनाकर सम्मानित कियाः आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत की मौजूदगी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों की ओर से चांदी के जूते भी भेंट किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को साफा पहनाकर सम्मानित किया. बड़ी संख्या में बालोतरा क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की अगुआई में अशोक गहलोत का बालोतरा को जिला बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान विधायक मदन प्रजापत के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के असीम सहयोग से हमारा सपना साकार हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.