बाड़मेर. बालोतरा जिला नहीं बनने तक जूते नहीं पहनने का प्राण लेने वाले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने उनकी मांग पूरी हो जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों ने शुद्ध चांदी के जूते भी भेंट किए.करीब 4 दशकों से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी. पिछला बजट 2022 पेश होने से पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने यह ऐलान किया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा वह जूते नहीं पहनेंगे.
ये भी पढ़ेंः new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले
समर्थकों ने भेंट किए चांदी के जूतेः बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा उस वक्त नहीं हुई ऐसे में अपने वादे के अनुसार पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर अपने जूते उतार दिए और उस दिन के बाद से वह हर मौसम और हर कार्यक्रम में बिना जूतों के नजर आए. इसके साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत लगातार राज्य सरकार से बालोतरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले ही विधानसभा में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को संबोधित करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करके उनकी मांग पूरी कर दी. मदन प्रजापत के संघर्ष को देखते हुए उनके समर्थकों ने 750 ग्राम शुद्ध चांदी के जूते भी बनवाए थे.
ये भी पढ़ेंः New Districts in Rajasthan: गहलोत की घोषणाओं पर NSUI ने मनाया जश्न, ढोल के साथ नृत्य व आतिशबाजी की
गहलोत ने साफा पहनाकर सम्मानित कियाः आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर अशोक गहलोत की मौजूदगी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने 391 दिनों के बाद जूते पहने. इस दौरान उनके समर्थकों की ओर से चांदी के जूते भी भेंट किए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को साफा पहनाकर सम्मानित किया. बड़ी संख्या में बालोतरा क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की अगुआई में अशोक गहलोत का बालोतरा को जिला बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान विधायक मदन प्रजापत के परिवार के लोग भी मौजूद रहे. मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के असीम सहयोग से हमारा सपना साकार हुआ.