बाड़मेर. बारिश के मानसून के बाद अब शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है. जिसे भापते हुए अब स्वास्थ्य विभाग शहरी क्षेत्र में फॉकिंग करवाने की कवायद में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के साथ मिलकर शहर में जल्द ही फॉगिंग अभियान की शुरुआत की जाएगी, ताकि शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाई जा सके.
फागिंग अभियान के प्रभारी डॉ. पीसी दीपन ने बताया कि बरसात के बाद से ही शहर में कई इलाकों में मच्छर होने की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि यह मच्छर डेंगू मलेरिया के नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारियों को पत्र लिखकर शहर में फॉकिंग करवाने को लेकर कहा गया है.
पढ़ें- कांग्रेस के विद्वान बताएं कि आखिर कृषि विधेयक से किसानों को क्या नुकसान होगा: गुलाबचंद कटारिया
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नगर परिषद के साथ मिलकर शहर में फॉगिंग करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर दी हैं. जल्द ही शहर के विभिन्न इलाकों में इसकी शुरुआत की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई के साथ-साथ कूलर और घर के आसपास पानी एकत्रित नहीं होने दें. घर की सफाई भी बेहतर तरीके से करें.
यदि गली मोहल्ले में पानी रुका हुआ है और गंदगी है, तो बीमारी फैल सकती है. बचाव के लिए सफाई जरूरी है. बता दें कि बरसात के बाद से ही बाड़मेर शहर के कई इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के साथ मिलकर जल्द ही बाड़मेर शहर में फागिंग कार्य शुरू करवाने की तैयारी तेज कर दी है.