ETV Bharat / state

Operation Vajraghat 2 के तहत पुलिस की 82 टीमों ने 348 आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:08 PM IST

बाड़मेर में पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात-2 के तहत 348 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस की 82 टीमों ने 412 स्थानों पर दबिश दी.

Operation Vajraghat 2 by Barmer police, 348 accused arrested
Operation Vajraghat 2 के तहत पुलिस की 82 टीमों ने 348 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर. जिले में बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 348 आरोपियों को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस की 82 टीमों ने 412 स्थानों पर दबिश दी.

जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्व ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की. कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 82 विशेष टीमें बनाई गईं. जिसमें 364 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर 348 अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. इसके साथ ही 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, 1.80 ग्राम एमडी व 1 देशी पिस्टल, 35 लीटर हथकड़ शराब, 286 पव्वे बरामद किए गए. इस कार्रवाई के दौरान कुल 18 संदिग्ध वाहन जिसमें 11 मोटरसाइकल, 3 कार, 3 बोलरो व 1 डम्पर वाहन को जब्त किया गया.

पढ़ेंः Operation Arunodaya: जोधपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन,1 हजार घर में छापेमारी, दो सौ वारंटी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले 28 मार्च को बाड़मेर पुलिस ने जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात की शुरुआत की थी. इसके तहत पुलिस की 100 से ज्यादा टीमों ने 135 स्थानों पर दबिश देकर 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

बाड़मेर. जिले में बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 348 आरोपियों को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस की 82 टीमों ने 412 स्थानों पर दबिश दी.

जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्व ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात-2 चलाकर जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की. कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 82 विशेष टीमें बनाई गईं. जिसमें 364 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न स्थलों को चिन्हित करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः Police action in Barmer: ’ऑपरेशन व्रजघात’ के तहत पुलिस की 135 स्थानों पर दबिश, 48 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि 412 चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर 348 अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. इसके साथ ही 71 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त, 1.80 ग्राम एमडी व 1 देशी पिस्टल, 35 लीटर हथकड़ शराब, 286 पव्वे बरामद किए गए. इस कार्रवाई के दौरान कुल 18 संदिग्ध वाहन जिसमें 11 मोटरसाइकल, 3 कार, 3 बोलरो व 1 डम्पर वाहन को जब्त किया गया.

पढ़ेंः Operation Arunodaya: जोधपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन,1 हजार घर में छापेमारी, दो सौ वारंटी गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले 28 मार्च को बाड़मेर पुलिस ने जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात की शुरुआत की थी. इसके तहत पुलिस की 100 से ज्यादा टीमों ने 135 स्थानों पर दबिश देकर 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.