ETV Bharat / state

बाड़मेर: गुड़ामालानी में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : May 16, 2021, 2:59 AM IST

बाड़मेर के आरजीटी थाना इलाके में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर 2 परिवार आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने देसी कट्टे से दूसरे पक्ष से लोगों पर फायरिंग कर दी, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए.

land dispute in barmer, man died in barmer, बाड़मेर क्राइम न्यूज़
बाड़मेर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के आरजीटी थाना इलाके में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर 2 परिवार आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने देसी कट्टे से दूसरे पक्ष से लोगों पर फायरिंग कर दी, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: धौलपुर दबिश और फायरिंग मामला: 200 ग्रामीणों और यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एक ही दादा के 2 परिवार आमने-सामने हो गए. देर शाम एक पक्ष के लोगों ने गाड़ियों में सवार होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें 5 लोगों पर देसी कट्टे के छर्रे लगे, जिसमें सांचौर निवासी प्रताप की मौके पर मौत हो गई. वहीं, रमेश कुमार राजू राम किशन लाल दिनेश जगराम इस फायरिंग में घायल हो गए. उनको प्राथमिक इलाज के बाद सांचौर भर्ती करवाया गया है. उनका वहां इलाज जारी है.

बाड़मेर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

पढ़ें: हनुमानगढ़: तेजाब पीड़िता की 23 दिन बाद मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही आरजीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गुड़ामालान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाने के बाद रेफर किया गया. पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए एक आरोपी को पकड़कर एक वाहन जब्त कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को गुडामालानी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले के आरजीटी थाना इलाके में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर 2 परिवार आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने देसी कट्टे से दूसरे पक्ष से लोगों पर फायरिंग कर दी, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: धौलपुर दबिश और फायरिंग मामला: 200 ग्रामीणों और यूपी पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एक ही दादा के 2 परिवार आमने-सामने हो गए. देर शाम एक पक्ष के लोगों ने गाड़ियों में सवार होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें 5 लोगों पर देसी कट्टे के छर्रे लगे, जिसमें सांचौर निवासी प्रताप की मौके पर मौत हो गई. वहीं, रमेश कुमार राजू राम किशन लाल दिनेश जगराम इस फायरिंग में घायल हो गए. उनको प्राथमिक इलाज के बाद सांचौर भर्ती करवाया गया है. उनका वहां इलाज जारी है.

बाड़मेर में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

पढ़ें: हनुमानगढ़: तेजाब पीड़िता की 23 दिन बाद मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही आरजीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गुड़ामालान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करवाने के बाद रेफर किया गया. पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए एक आरोपी को पकड़कर एक वाहन जब्त कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई है. पुलिस ने मृतक के शव को गुडामालानी की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.