बाड़मेर. जिले में सोमवार को डंपर और मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल शिव थाना क्षेत्र के देवका गांव में हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आसपास के लोगों से हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
शिव थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि थाना इलाके के देवका गांव में मेगा हाईवे पर आज सुबह डंपर और मिनी ट्रक के बीच टक्कर हो गई. दुर्घटना में डंपर चालक कुर्बान खान (55) निवासी राजडाल की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि गाड़ी में फंसे व्यक्ति के शव को निकालने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है. काफी देर बाद यातायात सुचारु हो सका.
पढ़ें. Accident in Rajasthan: बाड़मेर में दो ट्रेलरों के बीच भिड़ंत, तीन जिंदा जले
स्कूली छात्रा समेत दो घायल
सोमवार को एक अन्य हादसे में स्कूली छात्रा समेत दो लोग घायल हो गए. गुड़ामालानी मेगा हाईवे पर सियोलो का डेर के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में स्कूली छात्रा घायल हो गई. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को गुड़ामालानी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया.