बाड़मेर. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. इस मौके पर रेगिस्तान के ग्रीन मैन नरपत सिंह राजपुरोहित प्लांट लेकर पूरे शहर में घूम-घूम कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. नरपत सिंह का कहना है कि अगर अभी भी हम नहीं सुधरे तो 1 दिन ऑक्सीजन का प्लांट इसी तरीके से पीछे लगा कर हमें घूमना पड़ेगा.
राजपुरोहित बताते हैं कि हजारों किलोमीटर का सफर तय कर कि वह लोगों को यह संदेश देते हैं कि 2 पौधे लगाने आवश्यक है. एक पौधा ऑक्सीजन के लिए तो दूसरा पौधा दाह संस्कार के लिए लकड़ी के रूप में उपयोग लिया जा सके. अगर किसी आदमी ने 2 पौधे नहीं लगाए हैं तो उसे जीने का भी कोई अधिकार नहीं है. नरपत सिंह राजपुरोहित अब तक कई राज्यों का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं. फिलहाल, कोरोना की वजह से यात्रा बंद कर दी गई है.
यह भी पढ़ें. World Environment Day 2021: राजस्थान का ऐसा गांव जहां पेड़ काटना तो दूर टहनी तक तोड़ना माना जाता है पाप
राजपुरोहित बताते हैं कि जिस तरीके से पिछले कई सालों से हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की है, उसी का नतीजा है कि पिछले 2 सालों से हमारे यह हाल हो गए हैं. अगर समय रहते हमने प्रकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं की तो इससे भी हालात खराब हो जाएंगे. हमें कई बीमारियां जकड़ लेगी यही बात मैं स्कूलों-कॉलेजों गांव-ढाणियों में जाकर लोगों को बताता हूं. मैंने 2013 में जब शनिवार को स्कूल के अंदर टीचर की ओर से मुझे टास्क दिया गया कि जो ज्यादा पौधे लगाएगा, उसे ज्यादा चॉकलेट मिलेंगे, उसी दिन से मैंने यह ठान ली थी कि मैं अब पूरे देश में जाकर पौधे लगाकर लोगों को जागरूक करूंगा.
बीएसएफ के जवानों ने किया पौधारोपण
देश की सरहद पर चौकस निगाहें रखकर सुरक्षा करने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान के रेगिस्तान को हरा-भरा करने की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी बरसात के दिनों में भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी गांव में करीब चार लाख पौधे सीमा सुरक्षा बल लगाकर रेगिस्तान को हरा-भरा करने की तैयारी में जुट गए हैं.
वहीं शनिवार सुबह को पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ के 50वीं वाहिनी के डीआईजी विनीत कुमार ने पौधारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने केवल 300 पौधे लगाए बल्कि इन पौधों के बड़े होने तक देखभाल का भी संकल्प लिया.