बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 29 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे. इस दौरान केरल वेदांता कंपनी के मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के सफलतम 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विधायक मेवाराम जैन ने शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 29 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे. इस दौरान वे बाड़मेर के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. जैन ने बताया कि शहर में बेसहारा पशुओं की वजह से कई लोगों को चोटें आई एवं कई लोग मौत के मुंह में भी गए. जिसके बाद सरकार ने इन बेसहारा पशुओं के प्रबंधन के लिए नंदी गौशाला खोलने का कार्य किया. शहर के निकट कुशल वाटिका के पीछे 50 बीघा जमीन पर नंदी गौशाला निर्माण कार्य चल रहा है.
पढ़ेंः बाड़मेरः माली समाज ने निकाली कृष्ण जन्माष्टमी पर पैदल यात्रा
केयर्न एनर्जी की ओर से फेंसिंग का निर्माण स्थानीय विधायक निधि से 25 लाख की लागत से चारा भंडार एक कॉउ शेड 25 लाख की लागत से नगर परिषद की ओर से दो कॉउ शेड का निर्माण राजवेश सीएसआर फंड से 2500000 रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराए जाने है. इनके अलावा भामाशाह के सहयोग से करीबन 2 पॉइंट 25 करोड़ की कुल लागत से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाने प्रस्तावित है.
पढ़ेंः बाड़मेर: जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने स्मृति उद्यान का किया अवलोकन
विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर की जनता की ओर से बाड़मेर के महिला महाविद्यालय को पीसी में क्रमोन्नत करने एवं चौहटन रोड स्थित ओवरब्रिज की घोषणा करने पर बाड़मेर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया.