ETV Bharat / state

बाड़मेर: बालोतरा में एनजीटी के आदेश से गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी - बाड़मेर बालोतरा एनजीटी खबर

गांधीपुरा की इकाइयां नौंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण, एनजीटी में सुनवाई के बाद तत्काल बन्द कर दी गईं. साथ ही उनको हटाने के भी निर्देश दिए गए. जिसके चलते सीईटीपी बिठुजा से जुड़ी गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी हैं.

बालोतरा एनजीटी खबर, balotra NGT news
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:24 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा में एनजीटी के आदेश के बाद सीईटीपी बिठुजा से जुड़ी गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी हैं. एनजीटी में गांधीपुरा की इकाइयां नौंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण, सुनवाई के बाद तत्काल बन्द कर दी गईं. पिछले तीन माह से इन इकाइयों में कामकाज बन्द नजर आया है.

वहीं 20 नवम्बर को एनजीटी की सुनवाई में कमिश्नर और जिला कलेक्टर को आदेश दिया गया कि मशीनरी को हटाने के बाद समतलीकरण की रिपोर्ट एनजीटी में भेजें. जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आया और उपखण्ड कार्यालय में बैठक के दौरान उद्यमियों को मशीनरी हटाने को लेकर निर्देशित किया गया.

बालोतरा में एनजीटी के आदेश से गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी

बता दें कि क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर एनजीटी में लंबे समय से मामला विचाराधीन है. उसके बाद एनजीटी के निर्देशों पर कई बार कार्रवाई हुई और उधोग भी बंद रहे. वहीं गांधीपुरा क्षेत्र की 23 इकाइयों जो बिठुजा सीईटीपी से जुड़ी हुई थीं, जिनके नौंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण एनजीटी में सुनवाई के बाद उनको बन्द करने और मशीनरी को हटाने की बात कही गई. उनके बंद होने के बाद अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

पढ़ें: थिएटर फेस्ट जयरंगम फेस्टिवल 2019 में 'द लीजेंड ऑफ राम' ने किया मंत्रमुग्ध

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब इन इकाइयों का जायजा लिया तो वँहा उद्यमी अपनी मशीनरी को हटवाते नजर आए. उनका कहना था कि अब हमें न्यायालय से आशा है कि जल्द ही बिठुजा क्षेत्र की इन इकाईयों को कन्फरमिंग क्षेत्र में जोड़ा जाए. जिससे तीन माह से बंद उद्योग शुरू हो सकें. दो दिन पूर्व कमिश्नर और जिला कलेक्टर ने बैठक कर एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर गांधीपुरा की इकाइयों को निर्देशित किया. उसके बाद हम सभी छोटे उद्यमियों ने अपनी इकाइयों की मशीन को हटाते हुए समतलीकरण का कार्य किया है.

बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा में एनजीटी के आदेश के बाद सीईटीपी बिठुजा से जुड़ी गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी हैं. एनजीटी में गांधीपुरा की इकाइयां नौंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण, सुनवाई के बाद तत्काल बन्द कर दी गईं. पिछले तीन माह से इन इकाइयों में कामकाज बन्द नजर आया है.

वहीं 20 नवम्बर को एनजीटी की सुनवाई में कमिश्नर और जिला कलेक्टर को आदेश दिया गया कि मशीनरी को हटाने के बाद समतलीकरण की रिपोर्ट एनजीटी में भेजें. जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आया और उपखण्ड कार्यालय में बैठक के दौरान उद्यमियों को मशीनरी हटाने को लेकर निर्देशित किया गया.

बालोतरा में एनजीटी के आदेश से गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी

बता दें कि क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर एनजीटी में लंबे समय से मामला विचाराधीन है. उसके बाद एनजीटी के निर्देशों पर कई बार कार्रवाई हुई और उधोग भी बंद रहे. वहीं गांधीपुरा क्षेत्र की 23 इकाइयों जो बिठुजा सीईटीपी से जुड़ी हुई थीं, जिनके नौंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण एनजीटी में सुनवाई के बाद उनको बन्द करने और मशीनरी को हटाने की बात कही गई. उनके बंद होने के बाद अब रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

पढ़ें: थिएटर फेस्ट जयरंगम फेस्टिवल 2019 में 'द लीजेंड ऑफ राम' ने किया मंत्रमुग्ध

वहीं ईटीवी भारत की टीम ने जब इन इकाइयों का जायजा लिया तो वँहा उद्यमी अपनी मशीनरी को हटवाते नजर आए. उनका कहना था कि अब हमें न्यायालय से आशा है कि जल्द ही बिठुजा क्षेत्र की इन इकाईयों को कन्फरमिंग क्षेत्र में जोड़ा जाए. जिससे तीन माह से बंद उद्योग शुरू हो सकें. दो दिन पूर्व कमिश्नर और जिला कलेक्टर ने बैठक कर एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर गांधीपुरा की इकाइयों को निर्देशित किया. उसके बाद हम सभी छोटे उद्यमियों ने अपनी इकाइयों की मशीन को हटाते हुए समतलीकरण का कार्य किया है.

Intro:rj_bmr_anjiti_aadesh_gandhipura_avbb_rjc10097


एनजीटी के आदेश से गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी

बालोतरा- एनजीटी के आदेश के बाद सीईटीपी बिठुजा से जुड़ी गांधीपुरा की 23 इकाइयों की मशीनरी को हटाने का काम जारी हैं। एनजीटी में गांधीपुरा की इकाइया नोंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आने के कारण हुई सुनवाई के बाद उन्हें तत्काल बन्द करने के आदेश दिए गए थे। पिछले तीन माह से इन इकाइयों में कामकाज बन्द नजर आया ।वही 20 नवम्बर को एनजीटी की सुनवाई में कमिश्नर व जिला कलेक्टर को आदेश दिया गया कि इन इकाइयों की मशीनरी को हटाने के बाद समतलीकरण की रिपोर्ट एनजीटी में भेजे । जिसको लेकर प्रशासन हरकत में आया और उपखण्ड कार्यालय में बैठक में उधमियों को मशीनरी हटाने को लेकर निर्देशित किया गया। Body:बता दे कि क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर एनजीटी में लंबे समय से मामला विचाराधीन है उसके बाद एनजीटी के निर्देशों पर कई बार कार्यवाही हुई, उधोग भी बंद रहे। वही गांधीपुरा क्षेत्र की 23 इकाइयों जो बिठुजा सीईटीपी से जुड़ी हुई थी। जिनके नोंन कन्फरमिंग क्षेत्र में आ जाने के बाद रीको की ओर से एनजीटी में बात कही गई। उसके बाद एनजीटी में सुनवाई में उनको बन्द करने के साथ ही मशीनरी को हटाने की बात कही गई। इकाइयों के बंद के बाद रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। ईटीवी भारत की टीम ने जब इन इकाइयों का जायजा लिया तो वँहा ऊधमी अपनी मशीनरी को हटवाते नजर आए। उनका कहना था कि अब हमें न्यायालय से आशा है कि जल्द कन्फरमिंग बिठुजा क्षेत्र या रीको में जोड़ा जाय जिससे तीन माह से बंद उधोग शुरू हो सके। दो दिन पूर्व कमिश्नर व जिला कलेक्टर ने बैठक कर एनजीटी के निर्देशों की पालना को लेकर गांधीपुरा की इकाइयों को निर्देशित किया गया था उसके बाद हम सभी छोटे
उधमियों ने अपनी इकाइयां की मशीन को हटाते हुए समतलीकरण का कार्य किया है।

बाइट 1- मादाराम( इकाई मालिक गांधीपुरा)
बाइट 2- रोहित कुमार (उपखण्ड अधिकारी बालोतरा)

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.