सिवाना (बाड़मेर). जानकारी के अनुसार जिले के सिवाना के समदड़ी निवासी खरताराम जाति प्रजापत का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. जिसको लेकर परिजनों ने पूर्व में भी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस थाना समदड़ी में मामला दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन परिजनों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जिसको लेकर प्रजापत समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर समदड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले में जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं समय रहते आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी गयी हैं.
मृतक के भाई उत्तमाराम ने ज्ञापन में बताया कि उसके भाई खरताराम प्रजापत की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या की हैं. भाई ने बताया कि शव मिलने से 2-3 दिन पूर्व मृतक खरताराम का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें उसके कान के नीचे वाले हिस्से में गहरी चोट भी लगी थी. पोस्टमार्टम के समय वो चोट नजर आई और टांके भी लगे हुए थे. ये बात मृतक ने घर वालों से छिपाए रखी थी.
परिजनों ने बताया कि छानबीन किया गया तो पता चला कि खरताराम का किसी बात को लेकर पप्पूराम, केवलराम पुत्र खसाराम जाति मेघवाल निवाली छियाली के साथ झगड़ा हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या में चार से पांच व्यक्तियों के शामिल होने की आशंका है, वहीं मृतक के शव मिलने के साथ उसका मोबाइल और पर्स भी मौके से बरामद नहीं हुआ.
उन्होंने मांग की है कि पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर हत्यारों तक पहुंचकर सकती है जिससे पूरे प्रकरण का खुलासा हो सकेगा. वहीं मामले को लेकर समदड़ी थानाधिकारी बूटाराम विश्नोई ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच को पूरी कर लिया जायेगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.