बालोतरा (बाड़मेर). जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को कोरोना के 17 नए केस सामने आए. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र के कोटड़ी गांव में 1, जेठंतरी में 2, कम्मो का बाड़ा में 2, रानी देशी पूरा में 7, समदड़ी में 3, मोखण्डी में 1 और देवन्दी भाटी में 1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
पढ़ेंः ब्यूटी पार्लर-सैलून पर कोरोना संकटः कामगार बोले- साहब...हम बेरोजगार हो गए
सीएमएचओ के अनुसार बाड़मेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की तादाद 50 हो गई है. वहीं मुंबई के हॉटस्पॉट इलाके से आने वाले प्रवासियों ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी है. क्वॉरेंटाइन को लेकर प्रशासन के दावे फेल होने से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. दो दिन पूर्व आई रिपोर्ट में जेठंतरी की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद उसके संपर्कें में आए परिजनों के सैंपल लिए गए थे. उसमें से उसका एक 4 साल का और 2 साल का पुत्र कोरोना संक्रमित पाया गया है.
पढ़ेंः राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
इन बच्चों की मां पहले से ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती है. गौरतलब है कि यह परिवार मुंबई के सांताक्रूज इलाके से अपने घर लौटा था. बता दें कि जिले में कोरोना अधिकतर मुंबई से आए लोगों में पाया गया है. अप्रैल में सिर्फ दो कोरोना पॉजिटिव थे. जबकि मई के 15 दिनों में जिले में 47 पॉजिटिव केस सामने आए है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जितने भी पॉजिटिव मामले सामने आए, यह सभी महाराष्ट्र से आए थे.