बाड़मेर. जसोल में 23 जून को बाड़मेर के जासोल में भीषण हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. बृहस्पतिवार को कथा वाचक मुरलीधर महाराज ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया है. इसके बाद वे राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना.
बता दें कि 23 जून यानी रविवार को जसोल हादसे में राम कथा के दौरान तेज आंधी में पंडाल गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 50 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद कथा आयोजन कमेटी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. हादसे के 4 दिन बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष रावल किशन सिंह और कथा वाचक मुरलीधर महाराज जसोल में मृतकों के परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया. इसके वे राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचे. जहां पर घायलों से मिलकर उनके इलाज के बारे में जानकारी ली है.
इस दौरान कथावाचक के साथ कई उनके समर्थक मौजूद थे. वहीं कथावाचक मुरलीधर महाराज ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया. दरअसल, हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे थे. कथा वाचक मुरलीधर महाराज जोधपुर चले गए. जिसके बाद वे बृहस्पतिवार को बाड़मेर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित लोगों और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं इससे पहले सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कई मंत्री पीड़ितों के परिवार से मिल चुके हैं. बुधवार को वसुंधरा राजे और गुलाबचंद कटारिया ने मुलाकात की थी.