ETV Bharat / state

बाड़मेर: सिवाना की गौशाला में 50 से ज्यादा गायों की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा - tehsildar shankaram garg

बाड़मेर के सिवाना कस्बे से होकर गुजरने वाले पादरु रोड पर स्थित एक गौशाला में 50 से अधिक गायों की मौत हुई है. दरअसल, अचानक गायों की तबीयत खराब हुई और उनकी मौत हो गई. फिलहाल, अभी तक मौत के असली वजह सामने नहीं आई है. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

सिवाना की खबर  बाड़मेर की खबर  गायों की मौत  पादरु रोड  गौशाला में गायों की मौत  सिवाना उपखण्ड अधिकारी कुसुम लता चौहान  तहसीलदार शंकराराम गर्ग  news of siwana  news of barmer  cows died in padru road  cows died in cowshed  tehsildar shankaram garg
गौशाला में 50 से अधिक गायों की मौत...
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:28 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे के पादरु रोड स्थित एक गौशाला में करीब 53 गायों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से गायों की मौत हुई है. वहीं गौशाला प्रबंधन की ओर से गायों के मरने की घटना को लेकर पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. तब तक करीब 53 गायों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल गायों का उपचार किया जा रहा है.

गौशाला में 50 से अधिक गायों की मौत...

गायों के मौत की सूचना पर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान और तहसीलदार शंकराराम गर्ग सहित प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने घायल गायों का तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू किया, जिनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. सिवाना पशु चिकित्सक शंकर चौधरी ने बताया कि बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वॉइजनिंग से मौत हो सकती है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोटा: गाय से टकराकर युवक हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत

वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के बाद गायों की एक-एक कर लगातार मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया. जो शाम को करीब पांच बजे डॉक्टरों के मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू होने पर थमा. गायों की मौत की खबर तेजी से कस्बे में फैल गई. एक साथ 53 गायों की मौत होने की खबर पर सैकड़ों की संख्या में लोग गौशाला पहुंच गए.

वहीं मौके पर उपस्थित गौशाला मजदूरों से बात करने पर सामने आया कि गायों ने हरा चारा ही खाया था. वहीं सिवाना, समदड़ी और पादरु के पशु चिकित्सक बोर्ड द्वारा मृत गायों के शव का पोस्टमार्टम कर सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे के पादरु रोड स्थित एक गौशाला में करीब 53 गायों की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से गायों की मौत हुई है. वहीं गौशाला प्रबंधन की ओर से गायों के मरने की घटना को लेकर पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया. तब तक करीब 53 गायों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायल गायों का उपचार किया जा रहा है.

गौशाला में 50 से अधिक गायों की मौत...

गायों के मौत की सूचना पर सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान और तहसीलदार शंकराराम गर्ग सहित प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने घायल गायों का तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू किया, जिनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है. सिवाना पशु चिकित्सक शंकर चौधरी ने बताया कि बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वॉइजनिंग से मौत हो सकती है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोटा: गाय से टकराकर युवक हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत

वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर के बाद गायों की एक-एक कर लगातार मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया. जो शाम को करीब पांच बजे डॉक्टरों के मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू होने पर थमा. गायों की मौत की खबर तेजी से कस्बे में फैल गई. एक साथ 53 गायों की मौत होने की खबर पर सैकड़ों की संख्या में लोग गौशाला पहुंच गए.

वहीं मौके पर उपस्थित गौशाला मजदूरों से बात करने पर सामने आया कि गायों ने हरा चारा ही खाया था. वहीं सिवाना, समदड़ी और पादरु के पशु चिकित्सक बोर्ड द्वारा मृत गायों के शव का पोस्टमार्टम कर सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे. रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.