बाड़मेर. हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को पंजाब का देश भगत विश्वविद्यालय 2024 के सत्र में मानद पीएचडी उपाधि से सम्मान करेगा. दरसअल भाटी को युवाओं के लिए किए गए संघर्ष व सबसे कम उम्र के निर्दलीय विधायक बनने पर सम्मान के तौर पर ये उपाधि प्रदान की जा रही है.
देश भगत विश्वविद्यालय के एडमिशन हेड हेमंत गहलोत ने बताया की देश भगत विश्वविद्यालय ऐसी शख्सियत को सम्मानित करती रहीं है, जिन्होंने समाज के हितों के लिए काम किए हो. उन्होंने बताया कि रविंद्र सिंह भाटी 25 साल की कम उम्र में में निर्दलीय चुनाव जीत कर आज़ादी के बाद शिव सीट से पहली बार किसी निर्दलीय के जीतने का व राजस्थान विधानसभा में सबसे कम उम्र के निर्दलीय विधायक का कीर्तिमान स्थापित किया है.
पढ़ें: मानवेंद्र सिंह ने दिए बीजेपी में घर वापसी के संकेत, कही ये बड़ी बात
उन्होंने बताया कि रविन्द्र सिंह भाटी के संघर्षों ओर उनके कार्य की वजह से समाज में काफी अच्छा मैसेज गया है, जिस कारण देश भगत विश्वविद्यालय ने भाटी को मानद पीएचडी देने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी का उत्साहवर्धन कर सके ताकि भाटी आगे चल कर भी समाज के हितों के लिए काम करते रहे.
सबसे कम उम्र के विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी: बता दें कि रविन्द्र सिंह भाटी ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के वर्ष 2019 में निर्दलीय छात्रसंघ चुनाव जीत कर नया इतिहास रचा और उसके बाद लगातार छात्रों से जुड़े मुद्दे उठाकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी छोड़ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. रविंद्र सिंह भाटी हर मुद्दे पर बेबाकी अपनी बात रखते हैं और अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.