बालोतरा (बारमेर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन है. जिसके चलते उपखण्ड के हालातों का जायजा लेने के लिए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नाहटा चिकित्सालय का निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना महामारी के बारे में फीडबैक लिया. बता दें कि चिकित्सा विभाग ने दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए हैं. जिनका पचपदरा विधायक ने निरीक्षण किया.
विधायक प्रजापत ने नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खा के साथ नाहटा अस्पताल का दौरा कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार से कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों और दवाइयों समेत अन्य मुद्दों लेकर भी बातचीत की. इसकी के साथ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का स्प्रे करने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें- बाड़मेर: समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामला में आरोपी गिरफ्तार
पीएमओ डॉ बलराज सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. कोरोना से बचाव को लेकर मेडिकल टीम अलर्ट है. स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सकों को अस्पताल में अलर्ट रखा गया है. साथ ही बालोतरा शहर के प्रत्येक वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीम लगातार सर्वे कर जांच कर रही है. जिस पर विधायक ने चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की.