बाड़मेर. विधायक मेवाराम जैन की प्रेरणा से भामाशाह लगतार कोरोनो संकट में सहयोग कर आम आदमी की जिंदगी बचाने के लिए सहयोग कर अपने धन का सदुपयोग कर रहे हैं और संकट के समय दिया गया सहयोग सदैव लोग याद रखते हैं. यह विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में डॉ. रतनलाल मेहता, चम्पालाल मेहता, पारस मल मेहता 250 हाई फ्लो मीटर, 1300 डेकसोना, 350 एनक्शोपेरम, 2000 एन्टी बायोटिक दवाइयों एवं हिगलाज नगर खत्री समाज द्वारा 2.50 लाख की दवाइयां के सुपुर्दगी के समय व्यक्त किये.
यह भी पढ़ें- निजी अस्पताल को वेंटिलेटर देने का मामला, भाजपा ने पूछा- किस नियम के तहत वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए
विधायक जैन ने भामाशाह परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब जिंदगियां बचाने की जंग चल रही है. ऐसे समय में आपने जो सहयोग दिया है, वह काबिले तारीफ है. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय हॉस्पिटल में प्राचार्य एवं पीएमओ के साथ वार्डों का निरीक्षण कर कमोबेश, जो मरीज सही हालात में है, उनको कन्या महाविद्यालय बाड़मेर कोविड वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक कन्या महाविद्यालय में 72 मरीजों को शिफ्ट किया गया है.
मेवाराम जैन ने की जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट की तारीफ
कोरोना के चलते सक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि जय माता दी चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के कार्याे को में प्रारम्भ से देखता आ रहा हूं. संस्था गौशाला, स्वास्थ्य सेवा, आश्रम जैस बडे़ आयोजनों का संचालन कर रही है. 2019 में जब एम्बुलेन्स सेवा प्रारम्भ की थी वो, आज कोरोना में नो प्रोफिट नो लॉस सेवाएं दे रही है, वो काबिले तारीफ है.