बालोतरा (बाड़मेर). जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्राओं का सम्मान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और स्थानीय वार्ड पार्षद तारा खत्री की मौजदूगी में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.
कक्षा 12वीं में कला वर्ग में भाग्यलक्ष्मी सुथार ने 91 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में प्रेरणा भंसाली ने 93.60 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में तनुजा ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं कक्षा 10वीं में चेतना ने 91.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान किया है. अच्छे अंक हासिल करने वाली इन छात्राओं के साथ-साथ द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं का भी विधायक और पार्षद महोदया ने बहुमान किया है.
पढ़ें- 5 शादियां करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार
इस अवसर पर उन 60 बालिकाओं का भी सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने दसवीं कक्षा से कक्षा 12 में 15 प्रतिशत से 26 प्रतिशत तक वृद्धि की है. कार्यक्रम में विधायक प्रजापत ने विद्यालय के लिए कक्षा-कक्षों और जर्जर हॉल के मरम्मत का भी आश्वासन दिया.
पाटोदी ब्लाक के कंवरली का रहने वाला छात्र गुलाबा राम के सेकेंडरी बोर्ड में 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विधायक मदन प्रजापत ने उसका मुंह मीठा कर, माल्यार्पण कर सम्मान किया. वरिष्ठ समाजसेवी ओम बांठिया ने भी छात्र का सम्मान करते हुए उनके मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना की और माल्यार्पण कर सम्मान किया.
पढ़ें- ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्वयं सेवकों की दी गई ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी
मंच संचालन भगवान सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया और विद्यालय प्रधानाचार्य माणकचन्द कच्छवाह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. एसीबीईओ हेमाराम द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया.