बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान जिले के छह में से चार विधायक नदारद रहे. इसको लेकर प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में व्यस्त होंगे. वहीं, हेमाराम चौधरी (MLA Hemaram Choudhary) के सवाल पर बोले कि हेमाराम चौधरी पार्टी से नाराज नहीं हैं. मेरी लगातार उनसे बातचीत हो रही है.
आमतौर पर जब भी प्रभारी मंत्री आते हैं तो बैठक में जिले के सभी विधायक मौजूद रहते हैं, लेकिन यह पहली दफा नजर आया जब प्रभारी मंत्री बैठक लेने के लिए पहुंचे तो महज बाड़मेर विधानसभा से विधायक मेवाराम जैन और विधायक आमिर खान ही नजर आए.
इस दौरान चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल, गुड़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी, पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत नजर नहीं आए. वहीं, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जयपुर में हैं.
पढ़ें : गहलोत, पायलट या फिर रघु शर्मा...किसका समर्थक बनेगा ADA का चेयरमैन ?
राजस्थान में उठापटक के बयान पर बोलते हुए सुखराम विश्नोई ने कहा कि यह कोई उठापटक नहीं है. यह हर पार्टी की सतत प्रक्रिया है. आज के तारीख में कोई भी विधायक नाराज नहीं है. विधायक दल की बैठक में सभी विधायक मौजूद थे.
गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने विधायकों से फीडबैक लिया था तो पूछा था कि प्रभारी मंत्री आपके यहां पर कामकाज करते हैं या नहीं या आपकी सुनते हैं या नहीं. लेकिन इसके उलट तस्वीरें बाड़मेर में देखने को मिली.