बाड़मेर. नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी लालबाबा को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली (Rape accused arrested from Gujarat) है. आरोपी को पुलिस ने गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी हुलिया और नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था.
दरअसल महिला थाने बाड़मेर में पीड़िता ने जनवरी 2022 में दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप लगाते हुए लालबाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं दूसरी ओर लालबाबा फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई प्रयास किए. पीड़ित पक्ष के साथ ही समाज की ओर से लगातार आरोपी लालबाबा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
पढ़ें: अलवर: 9 महीने से फरारी काट रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, हथियार भी बरामद
पुलिस ने आरोपी लालबाबा पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया और पुलिस की टीमें निरंतर अलग-अलग दबिश देकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार अब पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि इस मामले में आरोपी फरार लालबाबा को गुजरात के जूनागढ़ से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: सीकर: 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लखनऊ में काट रहा था फरारी
हुलिया बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा: आरोपी लालबाबा इतने समय से अपना हुलिया और नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. तकनीक की मदद और सूचना पर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश देते हुए गुजरात के जूनागढ़ के अखोंदर गांव में पहुंची. गांव में स्थित मां काली मंदिर में आरोपी पुजारी बनकर छुपा हुआ था. ऐसे में स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर आरोपी लालबाबा को गिरफ्तार कर बाड़मेर लाया गया है. पुलिस अब आरोपी से इस मामले में और पूछताछ करने में जुटी हुई है.