बाड़मेर. जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके कारण वो गर्भवती हो गई. चार दिन पहले पेट में दर्द की शिकायत पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, वहां जांच में पता चला कि नाबालिग 5 महीने की गर्भवती है. परिजनों ने शनिवार को थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ समदड़ी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार को पीड़िता का मेडिकल किया गया है.
पेट में दर्द होने पर हुआ मामले का खुलासा : समदड़ी थानाधिकारी शारदा ने बताया कि शनिवार को पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया कि करीब 5 महीने पहले उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी खेत में खेल रही थी. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. 4 दिन पहले बेटी के पेट में दर्द होने लगा. इस पर उसे जोधपुर के सरकारी अस्पताल ले गए, यहां जांच के बाद बेटी के 5 माह की गर्भवती होने की बात सामने आई. अस्पताल प्रशासन की ओर से बाड़मेर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें. जयपुर में नाबालिग से बाल विवाह कर दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज
पॉक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज : समदड़ी थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करने के साथ ही सोमवार को उसका मेडिकल मुआयना भी करवाया है. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.