ETV Bharat / state

नाराजगी के बीच मंत्री सुखराम बिश्नोई मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई की नाराजगी चर्चा में है. शुक्रवार को बाड़मेर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17.11 करोड़ के कार्यों की सौगात दी. लेकिन वर्चुअली हुए इस प्रोग्राम में मंत्री बिश्नोई शामिल नहीं हुई. जबकि वह बाड़मेर में ही थे.

sukhram bishnoi,  cm ashok gehlot
नाराजगी के बीच मंत्री सुखराम बिश्नोई मुख्यमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:41 PM IST

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्चुअली बाड़मेर को 17.11 करोड़ के कार्यों की सौगात दी. लेकिन बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नहीं जुड़े. जबकि प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे तक बाड़मेर कलेक्ट्रेट में मीटिंग ले रहे थे. उसके बाद वो जैसलमेर के लिए रवाना हो गए. आज ही सुखराम बिश्नोई की नाराजगी की खबर आई और उसके बाद आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत नहीं की. यहां तक कि 3 जून को बाड़मेर प्रशासन की ओर से जारी की गई प्रेस नोट में भी यह कहा गया था कि प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. अब इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि मंत्री सुखराम विश्नोई किसी बात को लेकर अपनी सरकार से नाराज हैं.

पढ़ें: कांग्रेस और उसकी समर्थित सरकारों को वैक्सीन वेस्टेज के लिए किया जा रहा है बदनाम: गोविंद सिंह डोटासरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 17.111 करोड़ की लागत के साथ कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने आपदा के समय हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की गंभीर चुनौती के दौर में भामाशाह दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्मिकों एवं कोरोना वॉरियर्स के साथ प्रदेश वासियों ने सराहनीय सहयोग दिया.

सुखराम बिश्नोई की नाराजगी

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी. जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाएं तथा दानदाताओं भामाशाह व सभी संगठनों के सहयोग से आसान किया गया. बाड़मेर में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया गया.

इनका हुआ लोकार्पण

  • वेदांता फील्ड हॉस्पिटल बाड़मेर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देताणी


इनका हुआ शिलान्यास

  • आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और वार्ड राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा)
  • ऑक्सीजन प्लांट राजकीय अस्पताल बाड़मेर (चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (नगर विकास न्यास द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (राजस्थान रिफाइनरी द्वारा)
  • दो ऑक्सीजन प्लांट राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा (नगर परिषद द्वारा)

वहीं शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर देशभर में फ्री वैक्सीनेशन की मांग की. सुखराम बिश्नोई ने बाड़मेर दौरे के दौरान जिला कलेक्टर के सभागार में कोविड चिकित्सा प्रबंधन की समीक्षा की और कार्य योजना बनाकर 45 प्लस का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए.

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्चुअली बाड़मेर को 17.11 करोड़ के कार्यों की सौगात दी. लेकिन बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नहीं जुड़े. जबकि प्रभारी मंत्री दोपहर 12 बजे तक बाड़मेर कलेक्ट्रेट में मीटिंग ले रहे थे. उसके बाद वो जैसलमेर के लिए रवाना हो गए. आज ही सुखराम बिश्नोई की नाराजगी की खबर आई और उसके बाद आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत नहीं की. यहां तक कि 3 जून को बाड़मेर प्रशासन की ओर से जारी की गई प्रेस नोट में भी यह कहा गया था कि प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. अब इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि मंत्री सुखराम विश्नोई किसी बात को लेकर अपनी सरकार से नाराज हैं.

पढ़ें: कांग्रेस और उसकी समर्थित सरकारों को वैक्सीन वेस्टेज के लिए किया जा रहा है बदनाम: गोविंद सिंह डोटासरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 17.111 करोड़ की लागत के साथ कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने आपदा के समय हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की गंभीर चुनौती के दौर में भामाशाह दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्मिकों एवं कोरोना वॉरियर्स के साथ प्रदेश वासियों ने सराहनीय सहयोग दिया.

सुखराम बिश्नोई की नाराजगी

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी. जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाएं तथा दानदाताओं भामाशाह व सभी संगठनों के सहयोग से आसान किया गया. बाड़मेर में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया गया.

इनका हुआ लोकार्पण

  • वेदांता फील्ड हॉस्पिटल बाड़मेर
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देताणी


इनका हुआ शिलान्यास

  • आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और वार्ड राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा)
  • ऑक्सीजन प्लांट राजकीय अस्पताल बाड़मेर (चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (नगर विकास न्यास द्वारा)
  • ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर (राजस्थान रिफाइनरी द्वारा)
  • दो ऑक्सीजन प्लांट राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा (नगर परिषद द्वारा)

वहीं शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर देशभर में फ्री वैक्सीनेशन की मांग की. सुखराम बिश्नोई ने बाड़मेर दौरे के दौरान जिला कलेक्टर के सभागार में कोविड चिकित्सा प्रबंधन की समीक्षा की और कार्य योजना बनाकर 45 प्लस का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.