ETV Bharat / state

मंत्री कैलाश चौधरी का दावा- बदलेगा इतिहास, भाजपा जीतेगी बाड़मेर जिला प्रमुख का पद - Barmer News

प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है. वहीं बाड़मेर में जिला प्रमुख पद का चुनाव कांग्रेस कभी नहीं हारी. ऐसे में इस बार के चुनाव को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इतिहास बदलने का दावा किया है. मंत्री चौधरी का कहना है कि जिला प्रमुख पद पर इस बार भाजपा चुनाव जीतेगी.

Barmer News, Union Minister Kailash Chaudhary, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, बाड़मेर न्यूज
चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का दावा
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:56 AM IST

बाड़मेर. प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आम चुनाव की घोषणा हो गई है. उसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, बाड़मेर जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस कभी नहीं हारी है, ऐसा इतिहास रहा है. ऐसे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर जिला प्रमुख पद पर जीत कर इतिहास को बदलेगी. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जनता में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है और जनता भाजपा के पक्ष में है.

चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का दावा

मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो प्रदेश में सरकार है, वह झूठी है. जनता से बड़े बड़े वादे कर कर सत्ता में आए थे, उन्होंने कहा था कि किसानों की कर्ज माफी करेंगे और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन उस दिशा में बिल्कुल काम नहीं हुआ. यह जनता जान चुकी है,जो इन्होंने वादे कि वह पूरे नहीं किए.

साथ ही कहा कि वहीं दूसरी तरफ भाजपा वह पार्टी है, जो कहती है वह करती है. सबको पता है कि हमने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाएंगे, उसे हटाया. राम मंदिर बनाएंगे, अब का काम शुरू हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो घोषणा पत्र में वादा करती है. उसे पूरा करती है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस वादाखिलाफी करती है. यह जनता समझ चुकी है. इसलिए बाड़मेर जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के पंचायत समिति सदस्य और जिला प्रमुख की सीट जीतेंगे.

जीतकर इतिहास बदलेंगे

बाड़मेर जिला प्रमुख पद कांग्रेस कभी नहीं हारी है. इस बार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की भी साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इतिहास बदलना जनता और कार्यकर्ताओं के हाथ में है. निश्चित रूप से इस बार जनता ने मानस बना लिया है. इस बार हम सब मिलकर इतिहास को बदलेंगे.

ये पढ़ें: कोटा: दोपहर में धीमा हो गया था मतदान, प्रत्याशियों के टेबल पर भी नजर नहीं आया उत्साह...

आरएलपी से गठबंधन पर बोले ये बोले चौधरी

इस बार के जिला परिषद और पंचायती राज चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की एंट्री ने समीकरण बदल दिए हैं. ऐसे में बीजेपी और आरएलपी के बीच गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रत्येक पार्टी को स्वतंत्रता है और चुनाव लड़ने का उनका अधिकार है. आरएलपी बीजेपी और कांग्रेस के जो भी प्रत्याशी हैं, वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे और जनता जिसके पक्ष में मतदान करेगी उसकी जीत होगी. जो जीतेगा वह जनता की सेवा करेगा.

आरएलपी से गठबंधन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच गठबंधन का विषय यह प्रदेश नेतृत्व तय करेगा गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएलपी के प्रदेश नेतृत्व के नेता है. वह तय करेंगे इस बारे में फिलहाल कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता.

बाड़मेर. प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आम चुनाव की घोषणा हो गई है. उसके बाद से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, बाड़मेर जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस कभी नहीं हारी है, ऐसा इतिहास रहा है. ऐसे में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर जिला प्रमुख पद पर जीत कर इतिहास को बदलेगी. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि जनता में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है और जनता भाजपा के पक्ष में है.

चुनाव को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का दावा

मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो प्रदेश में सरकार है, वह झूठी है. जनता से बड़े बड़े वादे कर कर सत्ता में आए थे, उन्होंने कहा था कि किसानों की कर्ज माफी करेंगे और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. लेकिन उस दिशा में बिल्कुल काम नहीं हुआ. यह जनता जान चुकी है,जो इन्होंने वादे कि वह पूरे नहीं किए.

साथ ही कहा कि वहीं दूसरी तरफ भाजपा वह पार्टी है, जो कहती है वह करती है. सबको पता है कि हमने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाएंगे, उसे हटाया. राम मंदिर बनाएंगे, अब का काम शुरू हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है जो घोषणा पत्र में वादा करती है. उसे पूरा करती है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस वादाखिलाफी करती है. यह जनता समझ चुकी है. इसलिए बाड़मेर जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है. निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के पंचायत समिति सदस्य और जिला प्रमुख की सीट जीतेंगे.

जीतकर इतिहास बदलेंगे

बाड़मेर जिला प्रमुख पद कांग्रेस कभी नहीं हारी है. इस बार केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की भी साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इतिहास बदलना जनता और कार्यकर्ताओं के हाथ में है. निश्चित रूप से इस बार जनता ने मानस बना लिया है. इस बार हम सब मिलकर इतिहास को बदलेंगे.

ये पढ़ें: कोटा: दोपहर में धीमा हो गया था मतदान, प्रत्याशियों के टेबल पर भी नजर नहीं आया उत्साह...

आरएलपी से गठबंधन पर बोले ये बोले चौधरी

इस बार के जिला परिषद और पंचायती राज चुनावों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की एंट्री ने समीकरण बदल दिए हैं. ऐसे में बीजेपी और आरएलपी के बीच गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रत्येक पार्टी को स्वतंत्रता है और चुनाव लड़ने का उनका अधिकार है. आरएलपी बीजेपी और कांग्रेस के जो भी प्रत्याशी हैं, वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे और जनता जिसके पक्ष में मतदान करेगी उसकी जीत होगी. जो जीतेगा वह जनता की सेवा करेगा.

आरएलपी से गठबंधन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच गठबंधन का विषय यह प्रदेश नेतृत्व तय करेगा गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएलपी के प्रदेश नेतृत्व के नेता है. वह तय करेंगे इस बारे में फिलहाल कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.