ETV Bharat / state

मंत्री हरीश चौधरी मंगला क्षेत्र के धरना स्थल पर पहुंचे, कहा- ग्रामीणों की वाजिब मांगों का समाधान जरूरी - Rajasthan News

राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को किसानों और युवाओं की समस्याओं को सुनने मंगला क्षेत्र के धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच सदस्यों की कमेटी का गठन कर ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ वार्ता करेंगे.

Revenue Minister Harish Chaudhary,  Rajasthan News
ग्रामीणों की वाजिब मांगों का समाधान जरूरी
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:51 AM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को छीतर का पार में पिछले 16 दिनों से चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों एवं युवाओं की समस्याओं को सुना. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी धरने पर बैठे किसानों से मिलकर उनकी मांगों से अवगत हुए और उनकी मांगों को जायज मानते हुए मजबूती से पैरवी करने की बात कही.

ग्रामीणों की वाजिब मांगों का समाधान जरूरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल का गठन किया जाए, जिससे कंपनी के उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर उचित फैसला लेने संबंधी योजना तय की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की वाजिब मांगों और समस्याओं की दिशा में कंपनी को झुकना ही पड़ेगा, चाहे यह धरना लंबा ही क्यों न खींच जाए.

पढ़ें- हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का हो गठन

राजस्व मंत्री ने धरने में मौजूद युवाओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर कंपनी के अधिकारियों एवं प्रशासन के साथ जिला स्तर पर बैठक कर तमाम समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव और मजबूती के साथ आसपास गांवों के युवा व किसान एक जाजम पर बैठकर जो तय करेंगे, उसकी पैरवी की जाएगी.

किसानों ने कहा कि केयर्न और वेदांता कम्पनी की ओर से तेल उत्खनन व अन्य गतिविधियों के दौरान जमीन में जोरदार ब्लास्ट करती है, जिससे आसपास के घरों में दरारें आ गई है. इससे घर क्षतिग्रस्त होने लग गए हैं. कंपनी की इन गतिविधियों से यहां खेतों का सिंचाई और पेयजल का पानी गंदा हो गया है. किसानों ने कहा कि कंपनी ने यहां पौधारोपण और सीएसआर के रूप में कोई धरातल पर कार्य नहीं किया है.

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को छीतर का पार में पिछले 16 दिनों से चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों एवं युवाओं की समस्याओं को सुना. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी धरने पर बैठे किसानों से मिलकर उनकी मांगों से अवगत हुए और उनकी मांगों को जायज मानते हुए मजबूती से पैरवी करने की बात कही.

ग्रामीणों की वाजिब मांगों का समाधान जरूरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल का गठन किया जाए, जिससे कंपनी के उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर उचित फैसला लेने संबंधी योजना तय की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की वाजिब मांगों और समस्याओं की दिशा में कंपनी को झुकना ही पड़ेगा, चाहे यह धरना लंबा ही क्यों न खींच जाए.

पढ़ें- हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का हो गठन

राजस्व मंत्री ने धरने में मौजूद युवाओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर कंपनी के अधिकारियों एवं प्रशासन के साथ जिला स्तर पर बैठक कर तमाम समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव और मजबूती के साथ आसपास गांवों के युवा व किसान एक जाजम पर बैठकर जो तय करेंगे, उसकी पैरवी की जाएगी.

किसानों ने कहा कि केयर्न और वेदांता कम्पनी की ओर से तेल उत्खनन व अन्य गतिविधियों के दौरान जमीन में जोरदार ब्लास्ट करती है, जिससे आसपास के घरों में दरारें आ गई है. इससे घर क्षतिग्रस्त होने लग गए हैं. कंपनी की इन गतिविधियों से यहां खेतों का सिंचाई और पेयजल का पानी गंदा हो गया है. किसानों ने कहा कि कंपनी ने यहां पौधारोपण और सीएसआर के रूप में कोई धरातल पर कार्य नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.