सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से कस्बेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते नाराज कस्बेवासियों और व्यापार मंडल के लोगों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने जल्द से जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की है. इससे पूर्व लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पुलिस को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया, कि एक साल के अंदर सिणधरी में करीब 10 से 12 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. इनमें से एक भी चोरी की वारदात के आरोपी नहीं पकड़े गए. गत 30 जनवरी को पुलिस थाने के सामने वाली गली में ही एक फोटो स्टूडियो से रात के समय लाखों का सामान चोरी हो गया था. इस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पढ़ें: साइबर ठगों के जाल में फंसते लोग, कदम-कदम पर मिल रहा धोखा
कस्बेवासियों का कहना है, कि सिणधरी लोगों और व्यापारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अगर पुलिस प्रशासन तीन दिन के अंदर कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो 5 फरवरी को बाजार बन्द रखे जाएंगे. साथ ही बाड़मेर-जालौर हाईवे सड़क मार्ग बन्द कर प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.