बाड़मेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान को जन अभियान बनाना होगा. आमजन को बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करें तभी जल सकती अभियान की क्रियान्विति सुनिश्चित हो सकेगी. जल शक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी और संयुक्त सचिव भानु प्रताप यादव ने सोमवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में जल शक्ति अभियान के जिला कोर ग्रुप की बैठक के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के जरिए पानी के महत्व और उसकी उपयोगिता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने होगी.
संयुक्त सचिव भानु प्रताप यादव बाड़मेर जिले की प्रस्तुतीकरण को देखकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां पर जल संरक्षण के लिहाज से बेहतरीन कार्य हुए है. इस दिशा में कार्य करते हुए वृहद स्तर पर जल शक्ति अभियान की क्रियान्विति के लिए समन्वित किए जाए. जल शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य जल संरक्षण के साथ सिंचाई और पीने के पानी के लिए इसको बेहतर उपयोग करना है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान मात्र सरकार का नहीं अपितु यह प्रत्येक नागरिक का है. इसलिए इस अभियान में अधिकाधिक लोगों सहभागिता सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयास करने होंगे. उन्होंने एनसीसी स्काउट और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने जल शक्ति अभियान की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रह कार्य पारंपरिक जल स्रोतों और के नवीनीकरण कर उपयोगी बनाने, जल का पुनः उपयोग, बोर वेलर रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण कार्य, वाटरशेड विकास कार्य और सघन वृक्षारोपण जैसे कार्य करवाए जाएंगे.