बाड़मेर. जिले में एक विवाहिता ने अपने साथ दो मासूम बच्चों को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. विवाहिता की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में गुरुवार सुबह विवाहिता ने अपने साथ दो मासूम बच्चों को आग लगा (Married women set herself on fire with kids in Barmer) ली. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. पड़ोसियों ने आग पर काबू पाकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर उपाधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करने के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
पढ़ें: Ajmer Suicide Case : दो बच्चों को लेकर विवाहिता ने कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत
पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय संगीता कवर पत्नी जसवंत सिंह ने खुद को आग लगा ली. इसमें 3 साल का मासूम दिग्विजय और 1 साल की बेटी प्रिया भी चपेट में आ गई. इससे वे बुरी तरह झुलस गए. पुलिस को दिए बयानों में महिला ने खुद को आग लगाने की बात स्वीकारी है. हालांकि आग लगाने के पीछे कारणों का अभी तक पुलिस को पता नहीं चल पाया है.