बाड़मेर. विश्व एड्स दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर में भी फिट भारत अभियान एवं एड्स के प्रति जागरूकता के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मैराथन आदर्श स्टेडियम से प्रारंभ होकर महाविद्यालय रोड होते हुए वापस आदर्श स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई. दौड़ में बाड़मेर के युवाओं और बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. खास बात ये रही कि फिट भारत अभियान और एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित इस मिनी मैराथन में प्रथम और द्वितीय रहने वाली प्रतिभाओं को मैडल और टी-शर्ट दिए गए.
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी, सता राम भाखर, केयर्न ऑयल एंड गैस की सीएसआर हैड हरमीत सहरा, डॉ. यूवी द्विवेदी, सीपी राजावत समेत विभिन्न अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.