ETV Bharat / state

Barmer Death Case : होटल के कमरे में मिला युवक का शव, सुसाइड नोट में 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप - Rajasthan Hindi news

बाड़मेर जिले की होटल में एक युवका का शव संदिग्ध अवस्था (Barmer Death Case) में मिला है. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें 6 लोगों के खिलाफ पैसे के लेन-देन को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है.

Barmer death Case
होटल के कमरे में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:29 PM IST

बाड़मेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल में एक व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सीकर निवासी किशोर सिंह शेखावत के रूप में हुई है. किशोर सिंह बीते डेढ़-दो माह से बाड़मेर में रिफाइनरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 6 लोगों पर पैसे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

मृतक के भाई राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि भाई किशोर सिंह शेखावत को पैसों की (Man Found Dead in Hotel Room In Barmer) लेनदेन को लेकर नामजद लोग पिछले कुछ समय से परेशान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके भाई किशोर सिंह शेखावत ने दो माह पहले भी धमकियों से परेशान होकर सुसाइड करने का प्रयास किया था. मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर सुसाइड नोट में लिखे 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

होटल के कमरे में मिला युवक का शव

पढ़ें. MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल पदमपुरी ने बताया कि शनिवार देर रात सीकर जिले के करड़ दातारामगढ़ निवासी किशोरसिह शेखावत का शव एक होटल में मिला था. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद सोमवार को परिजन बाड़मेर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस को होटल के कमरे से कुछ शराब की बोतलें, दवाई और अन्य सामान मिला है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद, कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बाड़मेर. कोतवाली थाना क्षेत्र में होटल में एक व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सीकर निवासी किशोर सिंह शेखावत के रूप में हुई है. किशोर सिंह बीते डेढ़-दो माह से बाड़मेर में रिफाइनरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 6 लोगों पर पैसे को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

मृतक के भाई राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि भाई किशोर सिंह शेखावत को पैसों की (Man Found Dead in Hotel Room In Barmer) लेनदेन को लेकर नामजद लोग पिछले कुछ समय से परेशान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके भाई किशोर सिंह शेखावत ने दो माह पहले भी धमकियों से परेशान होकर सुसाइड करने का प्रयास किया था. मृतक के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर सुसाइड नोट में लिखे 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

होटल के कमरे में मिला युवक का शव

पढ़ें. MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल पदमपुरी ने बताया कि शनिवार देर रात सीकर जिले के करड़ दातारामगढ़ निवासी किशोरसिह शेखावत का शव एक होटल में मिला था. शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद सोमवार को परिजन बाड़मेर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर 6 लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस को होटल के कमरे से कुछ शराब की बोतलें, दवाई और अन्य सामान मिला है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद, कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.