बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान के बालोतरा उपखंड के किटनोद क्षेत्र में एक प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. प्रेमी युवक ने कीटनोद क्षेत्र की पहाड़ियों में प्रेमिका का गला रेत कर हत्या कर खुद भी पहाड़ी से छलांग लगा दी. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों के शव कीटनोद क्षेत्र की पहाड़ियों में मिले हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के मामले के खुलासे में जुटी गई. साथ ही दोनों के शवों को राजकीय नाहटा अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें- नकली शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग का शिकंजा, 3 आरोपी गिरफ्तार
किटनोद निवासी युवती के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसकी नाबालिग बहन को युवक लेकर गया और पहाड़ियों में उसकी गला रेंत कर हत्या कर दी. जिसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार युवती की उम्र 17 वर्ष और युवक की उम्र 20 वर्ष है.
बैंक के बाहर शव मिलने से फैली सनसनी...
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के जाखोद गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. मृतक युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही थी.