ETV Bharat / state

बाड़मेर में बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, वारदात CCTV में कैद - Barmer hindi news

बाड़मेर में एक पेट्रोल पंप में बंदूक के बल पर लूट का प्रयास किया गया. बदमाशों ने एक कर्मचारी पर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट, Barmer hindi news
बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:13 PM IST

पचपदरा (बाड़मेर). बाड़मेर जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि अब बाड़मेर जिले में बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले की पचपदरा थाना अंतर्गत थोब गांव से सामने आया है. जहां पर मेगा हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बंदूक के बल पर लूट का प्रयास किया.

बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास

जिले के थोब गांव के पास मनीषा पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात दो लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर लूट के प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों की हिम्मत के आगे वे सफल नहीं हो पाए और फरार हो गए. जानकारी में अनुसार रविवार रात करीब डेढ़ बजे दो लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. साथ ही कर्मचारी लुम्बाराम के साथ मारपीट कर चाकू से वार भी किया. जिससे लुम्बाराम जख्मी हो गया लेकिन पास में टोल नाका होने और पंप कर्मचारियों ने हिम्मत के साथ लुटेरों का सामना किया. पंप कर्मचारियों शोर की आवाज की वजह से लुटेरे हड़बड़ा गए और मौके से फरार हो गए. लूट की यह नाकाम वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.

बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट, Barmer hindi news
घायल कर्मचारी

यह भी पढ़ें. राजसमंद: अवैध ड्रिलिंग करने के मामले में एक कंपनी की 5 मशीनें जब्त

पंप कर्मचारी लुम्बाराम ने बताया कि दो अज्ञात लुटेरों पंप पर लूट करने के लिए आए थे. वहीं बाहर सो रहे साथी कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाली और जिसके बाद वह भागता हुआ ऑफिस में आया. उसने मुझे नींद से जगाया. तभी उन लुटेरों ने पिस्तौल तान दी. फिर हमें जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाते हुए लुटेरों का सामना किया. जिसके चलते लुटेरे हड़बड़ाहट में भाग गए और पंप पर लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. वहीं पचपदरा पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया. फिलहाल, पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

पचपदरा (बाड़मेर). बाड़मेर जिले में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि अब बाड़मेर जिले में बंदूक के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले की पचपदरा थाना अंतर्गत थोब गांव से सामने आया है. जहां पर मेगा हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बंदूक के बल पर लूट का प्रयास किया.

बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास

जिले के थोब गांव के पास मनीषा पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात दो लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर लूट के प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों की हिम्मत के आगे वे सफल नहीं हो पाए और फरार हो गए. जानकारी में अनुसार रविवार रात करीब डेढ़ बजे दो लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी और उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. साथ ही कर्मचारी लुम्बाराम के साथ मारपीट कर चाकू से वार भी किया. जिससे लुम्बाराम जख्मी हो गया लेकिन पास में टोल नाका होने और पंप कर्मचारियों ने हिम्मत के साथ लुटेरों का सामना किया. पंप कर्मचारियों शोर की आवाज की वजह से लुटेरे हड़बड़ा गए और मौके से फरार हो गए. लूट की यह नाकाम वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.

बाड़मेर में पेट्रोल पंप पर लूट, Barmer hindi news
घायल कर्मचारी

यह भी पढ़ें. राजसमंद: अवैध ड्रिलिंग करने के मामले में एक कंपनी की 5 मशीनें जब्त

पंप कर्मचारी लुम्बाराम ने बताया कि दो अज्ञात लुटेरों पंप पर लूट करने के लिए आए थे. वहीं बाहर सो रहे साथी कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाली और जिसके बाद वह भागता हुआ ऑफिस में आया. उसने मुझे नींद से जगाया. तभी उन लुटेरों ने पिस्तौल तान दी. फिर हमें जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाते हुए लुटेरों का सामना किया. जिसके चलते लुटेरे हड़बड़ाहट में भाग गए और पंप पर लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. वहीं पचपदरा पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया. फिलहाल, पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.