ETV Bharat / state

बाड़मेर के सिवाना उपखण्ड में भी टिड्डी दलों ने ढाया कहर, खड़ी फसलों का काफी नुकसान

जालोर और सिरोही के बाद अब टिड्डी दलों ने बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में भी हमला कर दिया है, जिससे किसानों के खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक का छिड़काव करवाया गया है. वहीं, सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:18 PM IST

बाड़मेर की खबर, Barmer news
सिवाना उपखण्ड में भी टिड्डी दलों ने ढाया कहर

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सरहदी क्षेत्र में टिड्डियों के हमले के बाद सिवाना और समदड़ी क्षेत्र में इनके प्रवेश से किसानों की चिंता बढ़ गई. फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पाकिस्तान से आये टिड्डी दल ने सिवाना में दस्तक के साथ ही खेतों में खड़ी, जीरा, इसबगोल, गेंहू, सरसों और अरण्डी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. वहीं, अनार के पौधों की पत्तियों को भी चट कर दिया है, जिससे फलों के खराब होने को लेकर किसान चिंतित दिख रहे है.

सिवाना उपखण्ड में भी टिड्डी दलों ने ढाया कहर

बता दें कि क्षेत्र के गांवों में पिछले 4-5 दिनों से टिड्डियों के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से किसानों की हालत खस्ता हो गई है. सिवाना उपखंड क्षेत्र के पाऊ, कांखी, पादरू, वेरानाड़ी, कुंडल, मिठौड़ा, मोकलसर, मायलावास, मोतीसरा, काठाड़ी ,रमणिया, लुंदराडा, फूलण, मेली, कुम्पावास सहित कई गांवों में टिड्डी दल पहुंचने और इसकी ओर से फसलों को नुकसान पहंचाने से किसान परेशान है.

पढ़ें- बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें हो रही है खराब

वहीं, रविवार दोपहर बाद टिड्डी दल राखी, सावरड़ा, भूति, करमावास होते हुए पूरे समदड़ी क्षेत्र के रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों को बाड़ा, कोटड़ी, अजीत तक पहुंच गया है. इससे सभी किसानों का सुख चैन छीन गया है. किसान टिड्डियों को भगाने को लेकर कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. किसानों ने अपने स्तर पर जगह-जगह ढोल-थाली, आग के धुएं और लोहे के डिब्बे बजाकर उन्हें अपने खेत खलियानों से बाहर निकालने के जतन लगातार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन

इसके साथ ही क्षेत्र में टिड्डी दल के आने और उसकी ओर से किए जाने वाले नुकसान को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि 5 दिन पहले जालोर जिले के सायला से होते हुए टिड्डी दलों ने सिवाना क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. वहीं सिवाना क्षेत्र में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं. साथ ही बताया की समदरी क्षेत्र में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिस पर विभाग की ओर से कीटनाशक का छिड़काव करवाया गया हैं. वहीं बताया कि समदड़ी क्षेत्र में टिड्डी दल के मिलने की सूचना पर कृषि विभाग की टीमों ने जानकारी ली है.

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सरहदी क्षेत्र में टिड्डियों के हमले के बाद सिवाना और समदड़ी क्षेत्र में इनके प्रवेश से किसानों की चिंता बढ़ गई. फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पाकिस्तान से आये टिड्डी दल ने सिवाना में दस्तक के साथ ही खेतों में खड़ी, जीरा, इसबगोल, गेंहू, सरसों और अरण्डी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. वहीं, अनार के पौधों की पत्तियों को भी चट कर दिया है, जिससे फलों के खराब होने को लेकर किसान चिंतित दिख रहे है.

सिवाना उपखण्ड में भी टिड्डी दलों ने ढाया कहर

बता दें कि क्षेत्र के गांवों में पिछले 4-5 दिनों से टिड्डियों के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से किसानों की हालत खस्ता हो गई है. सिवाना उपखंड क्षेत्र के पाऊ, कांखी, पादरू, वेरानाड़ी, कुंडल, मिठौड़ा, मोकलसर, मायलावास, मोतीसरा, काठाड़ी ,रमणिया, लुंदराडा, फूलण, मेली, कुम्पावास सहित कई गांवों में टिड्डी दल पहुंचने और इसकी ओर से फसलों को नुकसान पहंचाने से किसान परेशान है.

पढ़ें- बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड में टिड्डी दलों ने डाला डेरा, खड़ी फसलें हो रही है खराब

वहीं, रविवार दोपहर बाद टिड्डी दल राखी, सावरड़ा, भूति, करमावास होते हुए पूरे समदड़ी क्षेत्र के रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों को बाड़ा, कोटड़ी, अजीत तक पहुंच गया है. इससे सभी किसानों का सुख चैन छीन गया है. किसान टिड्डियों को भगाने को लेकर कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. किसानों ने अपने स्तर पर जगह-जगह ढोल-थाली, आग के धुएं और लोहे के डिब्बे बजाकर उन्हें अपने खेत खलियानों से बाहर निकालने के जतन लगातार किए जा रहे हैं.

पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में टिड्डी दल का हमला, नष्ट करने में जुटा प्रशासन

इसके साथ ही क्षेत्र में टिड्डी दल के आने और उसकी ओर से किए जाने वाले नुकसान को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि 5 दिन पहले जालोर जिले के सायला से होते हुए टिड्डी दलों ने सिवाना क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. वहीं सिवाना क्षेत्र में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं. साथ ही बताया की समदरी क्षेत्र में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिस पर विभाग की ओर से कीटनाशक का छिड़काव करवाया गया हैं. वहीं बताया कि समदड़ी क्षेत्र में टिड्डी दल के मिलने की सूचना पर कृषि विभाग की टीमों ने जानकारी ली है.

Intro:rj_bmr_tinddi_hamla_avb_rjc10098

सिवाना व समदड़ी क्षेत्र में टिड्डी झुंड का कहर, प्रशासन ने स्थिति को बताया नियंत्रण में।

25 साल बाद सिवाना क्षेत्र में पहुंचा टिड्डियों का दल, ढोल-थाली, व आग के धुंए एंव लोहे के डिब्बे बजा-बजा कर खेत खलियानों से बाहर निकालने के जतन किए किसानो ने।

सिवाना(बाड़मेर)
बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र में टिड्डियों के हमले के बाद सिवाना - समदड़ी क्षेत्र में इनके प्रवेश से किसानों की चिंता बढ़ गई। फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले पाकिस्तान से आये टिड्डी दल ने सिवाना में दस्तक के साथ ही खेतों में खड़ी, जीरा, इसबगोल, गेंहू , सरसों व अरण्डी फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। वही अनार के पौधों की पत्तियों को भी चट किया , जिससे फल कमजोर होने को लेकर किसान चितिंत है ।

Body:क्षेत्र के गांवों में पिछले 4-5 दिनों से टिड्डियों के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने से किसानों की हालत खस्ता हो गई है । सिवाना उपखंड क्षेत्र के पाऊ, कांखी, पादरू, वेरानाड़ी, कुंडल, मिठौड़ा, मोकलसर, मायलावास, मोतीसरा, काठाड़ी ,रमणिया, लुंदराडा, फूलण, मेली, कुम्पावास सहित कई गांवों में टिड्डी दल पहुंचने व इसके द्वारा फसलों का नुकसान पहंचाने से किसान परेशान है । वही रविवार दोपहर बाद टिड्डी दल राखी, सावरड़ा, भूति, करमावास होते हुए पूरे समदड़ी क्षेत्र के रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों को बाड़ा, कोटड़ी, अजीत तक पहुंच गया है। इससे किसानों का सुख चैन छीन गया है। किसान टिड्डियों को भगाने को लेकर कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। किसानों ने अपने स्तर पर जगह - जगह ढोल-थाली, व आग के धुंए एंव लोहे के डिब्बे बजा-बजा कर उन्हें अपने खेत खलियानों से बाहर निकालने के जतन किए जा रहे हैं।

क्षेत्र में टिड्डी दल के आने व उसके नुकसान को लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि 5 दिन पहले जालौर जिले के सायला से होते हुए टिड्डी झुंड ने सिवाना क्षेत्र में प्रवेश किया है, वही सिवाना क्षेत्र में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं, साथ ही बताया की समदरी क्षेत्र में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, जिस पर विभाग द्वारा स्प्रे कर कीटनाशक का छिड़काव करवाया गया हैं, वही बताया कि समदड़ी क्षेत्र में टिड्डी झुंड के मिलने की सूचना पर कृषि विभाग की टीमों ने जानकारी ली है साथ ही प्रभावी जगहो पर स्प्रे कर छिड़काव किया गया, वही बताया की अभी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।


बाइट: प्रमोद सीरवी, उपखंड अधिकारी, सिवाना



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.