बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर और जैसलमेर में रविवार देर रात अचानक ही तेज आंधी तूफान आ गया. जिससे पेड़-पौधों ओर बिजली के पोलों और फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज तूफानी आंधी की वजह से जिले भर में बिजली गुल हो गई. इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सोमवार की सुबह से आसमान में भारी धुंध छाई हुई है. बाड़मेर में मौसम में पिछले कुछ दिनों से हो रहा परिवर्तन रविवार रात को तेज अंधड़ में बदल गया. जैसलमेर के रामगढ़ में उड़ा रेतीला आंधी देर रात 12 बजे बाड़मेर पहुंच गया. आंधी के कारण जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाड़मेर में हवाएं चली.
यह भी पढ़ें. रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित
ग्रामीण इलाकों में इस तेज आंधी का जबरदस्त असर देखने को मिला. खेतों में किसानों की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. दूसरी ओर इस तेज आंधी की वजह से लोगों के घरों में रेत ही रेत हो गई. सुबह से ही क्षेत्र में तेज धूल भरे हवा के गुब्बारों की वजह से आसमान में धुंध छाई हुई है.
जैसलमेर में भी आई आंधी
प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कुछ जिलों में तेज गर्मी, तो कुछ में आंधी-तूफान का दौर देखने को मिल रहा है. परमाणु नगरी जैसलमेर समेत कई जिलों में देर रात आए रेतीले तूफान के बवंडर ने जमकर कहर बरपाया. भीषण गर्मी के बीच धूल भरी आंधियों के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. देर रात जैसलमेर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में तेज रफ्तार आंधी के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.